Monday, December 11, 2023

एक ऐसा झरना जो नीचे से ऊपर की तरफ बहता है, भारत के इस जगह स्थित है यह अद्भुत झरना

“प्रकृति को खोज कर आप स्वंय को खोज लेते है’ – मैक्सिम लैगेस

“प्रकृति ही आपका सबसे बड़ा शिक्षक है” – विलियम वर्डस्वर्थ

“प्रकृति में जाना हज़ारों चमत्कार देखना है” – मैरी डेविस

“प्रकृति का अध्ययन करें, प्रकृति से प्रेम करें, प्रकृति के निकट रहे यह आपको कभी हताश नही करेगी” – फ्रैंक लॉएड राइट

प्राकृतिक सुंदरता व प्राकृतिक चमत्कारो को लेकर बड़े-बड़े विद्वानों द्वारा कहे गए ये कथन हमे न केवल प्रकृति की ओर आकृषित करते हैं बल्कि अपने भीतर छिपे गूढ़ रहस्यों को समझने व सुलझाने को मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक प्राकृतिक चमत्कार या यूं कहे कि एक अजूबा महाराष्ट्र के नानेघाट में स्थित एक झरना है जो उल्टी दिशा में बहकर सबको अचंभित कर देता है यानि इस झरनें का बहाव ऊपर से नीचे की नही बल्कि नीचे से ऊपर की ओर होता है।

Naneghat reverse waterfall

दक्षिणी पठार स्थित पर्वत माला पर है ये रिवर्स वाटरफ़ॉल

नानेघाट जिसे नाना घाट के नाम से भी जाना जाता है पुणे से लभगग 129 किमी व मुंबई से 165 किमी दूर है। यह महाराष्ट्र के समीप कोंकण तट और दक्षिणी पठार के बीच स्थित एक पर्वत माला है जहाँ आप इस रिवर्स वाटरफ़ॉल का लुत्फ ले सकते हैं। नानेघाट का यह रिवर्स वाटरफ़ॉल जुन्नर डिस्ट्रिक्ट (Junnar District) में स्थित है जो अपने आप में एक एतिहासिक संपदा माना जाता है।

गुरुत्वाकर्षण के नियम के विरुद्ध प्रतीत होता है ये झरना

नानेघाट के इस उल्टे बहते झरनें (reverse waterfall) को देखकर आप बेशक ही ये सोचनें को मजबूर हो जाएंगे कि ये बात तो पूरी तरह से न्यूनटन द्वारा संपादित गुरुत्वाकर्षण के नियम (law of gravity) के विरुद्ध है भला कोई भी चीज़ नीचे से ऊपर की ओर कैसे जा सकती है।

Naneghat reverse waterfall

तेज़ हवाएं हैं इस झरनें की उल्टी दिशा मे बहने की सच्चाई

सच तो यह है कि इस झरनें का नीचे से ऊपर की ओर बहना केवल एक भम्र है। दरअसल इसके पीछे जो कारण है वो हैं तेज़ बहती हवाएं, जो पानी के बहाव को नीचे से ऊपर की ओर धकेलती हैं जिसकी वजह से ये झरना उल्टा बहता प्रतीत होता है।

मॉनसून के दौरान बेहद खूबसूरत लगता है ये झरना

चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह झरना प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी एडवेंचर से कम नही है। खासतौर पर मॉनसून के दौरान इस झरनें को देखना किसी मनोरम दृश्य को देखने से कम नही क्योंकि इस समय पानी का बल काफी तेज़ होता है। इस रिवर्स झरनें के संबंध में यह कहना कि इसका नज़ारा आपको पूरी तरह से एक रिफ्रेशिंग अहसास से भर देगा कतई अतिश्योक्ति नही होगा।

रिवर्स वाटरफ़ॉल का वीडियो यहां देखें –

ट्रैकिंग के दौरान आप इस रिवर्स झरनें का आनंद और अधिक ले सकते हैं

अगर आप इस प्राकृतिक अजूबे का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसका बेहतरीन तरीका ट्रैक करते हुए जाना है जो कि आपके लिए किसी चमत्कारी अनुभव से कम नही होगा।

कुदरते के इस करिश्मे को देखनें दूर-दूर से लोग आते हैं

पूरे साल महाराष्ट्र के सिंहगढ़ स्थित किले पर दूर-दूर से आनें वाले लोगों का तांता लगा रहता है ताकि वह कुदरत के इस करिश्में को देख अभिभूत हो सके और इसके पीछे छिपे रहस्य से खुद को आनंदित कर सकें।