Wednesday, December 13, 2023

Mahindra ने लॉन्च किया रेट्रो लुक में Electric Bike, मात्र 60 KG वजन की यह बाइक कमाल की है

महंगाई आज देश भर में एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। हर चीज महंगी होती जा रही है। इंधन यानी पेट्रोल-डीजल का दाम दिन-प्रतिदिन ऊंचाईयां छू रहा है जिसके चलते लोग अगर कहीं बाहर घूमने या फिर मार्केटिंग के लिए अपने गाड़ी से निकलते हैं तो पहले काफी सोच विचार करते हैं।

इस महंगाई को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक तरह-तरह के फीचर्स और डिजाइन के साथ लांच कर रही है। जो मार्केट में काफी छा रहा और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बाइक से लोगों को इंधन का खर्च काफी हद तक बच जाता है। इसी बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने एक नए अंदाज और गजब लुक के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है जिसकी फीचर्स और डिजाइन काफी धांसू है।

यह भी पढ़ें:-ये खूबसूरत IAS अधिकारी आपस में बहनें हैं तथा लोगों के बीच खासी लोकप्रिय भी हैं: IAS Sisters

Pininfarina Easing PF 40:-

महिंद्रा एंड महिंद्रा की Pininfarina कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक Easing PF 40 को मार्केट में लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 80 के दशक में चलने वाली बाइक से काफी मिलती है लेकिन इस Easing PF 40 को एडवांस फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच किया गया है। इस बाइक का नाम Easing PF 40 इसलिए रखा कि इसका मोपेड डच कंपनी Eysing ने तैयार और डिजाइन किया है जिसके कारण इसका नाम Easing PF 40 रखा गया। फिलहाल इस बाइक को यूरोपीय देशों में लांच किया गया है। यूरोपीय देशों में इसे तरह-तरह के मॉडल के साथ लांच किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस बाइक को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

Mahindra new electric bike easing pf 40
Easing PF 40

फीचर्स:-

Easing PF 40 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने के लिए 8 घंटे का समय लगता है। वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक को फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जाए तो 4 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है। इस बात का कुल वजन 60 किलोग्राम है जो 110 किलो का भार आसानी से उठा सकता है। इसके साथ-साथ इसमें रिब्ड टायर और एलईडी हेडलाइट भी लगाई गई है। वर्टिकल रिब्ड टायर लगानी से यह रेट्रो और क्लासी लगता है। इस बाइक के दोनों परियों में ड्रम वेज लगाया गया है। अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉपर स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें:-शेरू अपने मालिक के लिए हर रोज 2 KM दूर नाश्ते ले जाता है, जानवर का ऐसा प्रेम नही देखे होंगे: वीडियो

कीमत:-

Easing PF 40 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 7.070 यूरो से लेकर के 13.780 यूरो तक देखा गया है। आपको बता दें कि यह कीमत यूरोपीय देशों के लिए है। अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लांच किया जाए तो इसकी कीमत 12 लाख रुपए तक रखी गई है परंतु इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत के बाजारों में कब तक लांच किया जाएगा। इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है लेकिन अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोंच रहे हैं तो इस बाइक पर एक बार अवश्य ध्यान दें जो फीचर्स के साथ-साथ इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षित है।