Saturday, December 9, 2023

भारत में जल्द लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500 किमी तक की बेमिसाल रेंज

भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं। इससे राहत दिलाने के लिए ज्यादातर कार कंपनियां अब अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल कर रही हैं। इसमें सबसे पहला नाम देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का आता है। टाटा मोटर्स की तरफ से भारत में फिलहाल नेक्सॉन ईवी बेची जा रही है। – mahindra will launch these electric cars very soon

जल्द ही महिंद्रा दो नई इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी

इस इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में बहुत जल्द ही एक और भारतीय कंपनी शामिल होने वाली है। हम जानी मानी कंपनी महिंद्रा की बात कर रहे हैं, जो जल्द ही भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी- ईएक्सयूवी 300 और ईकेयूवी100। – mahindra will launch these electric cars very soon

इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश करने जा रही है।

mahindra will launch these electric cars very soon

इन फीचर्स से होगा लैस

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी निश्चित रूप से अगले साल इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगा। हैचबैक में ब्रांड का Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा, जो Nexon EV में ड्यूटी करता है। रिपोर्टों के अनुसार अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक एडिशन में एक अतिरिक्त बैटरी पैक होगा, जो इसकी ड्राइविंग रेंज को 25-40% तक बढ़ा सकता है। – mahindra will launch these two electric cars very soon

ये इलेक्ट्रिक कार 500 किमी की रेंज पेश कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 35 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ नए ZConnect ऐप से भी लैस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- सिंगल चार्ज में चलेगी 80 किमी, भारत में लॉन्च हुई बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल: जानिए कीमत

हुंडई साल 2022 में करेगी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

हुंडई ने नवंबर 2020 में अपडेटेड कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को अनवील किया और अब यह अगले साल लॉन्च होगा। जानकारों की माने तो फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ मेकेनिकल बदलाव हो सकते है। – mahindra will launch these two electric cars very soon

mahindra will launch these electric cars very soon

साल 2022 में हुंडई कोना शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम और स्मार्ट एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी। इस कार का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 204PS होता है। साथ ही ये 64kWh बैटरी के साथ आती है और स्टैंडर्ड मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी पैक मिलता है। – mahindra will launch these two electric cars very soon

इस लॉन्ग रेंज वेरिएंट 484 किमी की सेग्मेंट के साथ सबसे ज्यादा रेंज देने का दावा करता है, तो वही स्टैंडर्ड मॉडल 305 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है। – mahindra will launch these electric cars very soon

महिंद्रा का इलेक्ट्रिक कार इन फीचर्स से है लैस

महिंद्रा एंड महिंद्रा साल 2022 में एक्सयूवी300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करेगी। उमीद है कि ये मॉडल्स को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो क्रमशः एक बार चार्ज करने पर लगभग 200k और 375 किमी की रेंज देगी। Mahindra e-XUV300 की इलेक्ट्रिक रेंज Tata Nexon से ज्यादा होगी।

mahindra will launch these electric cars very soon

ईएक्सयूवी 300 टाटा नेक्सॉन को देगी चुनौती

आपको बता दे कि इस कार को महिंद्रा स्केलेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। ईएक्सयूवी 300 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी टाटा नेक्सॉन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी। – mahindra will launch these two electric cars very soon

साथ ही महिंद्रा भारत में अपनी ईकेयूवी100 को भी लांच करने की तैयारी कर रही है, जो टाटा की अल्ट्रोज़ और एमजी की अपकमिंग ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है। – mahindra will launch these electric cars very soon

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें