Wednesday, December 13, 2023

कार्डबोर्ड और बब्बल शीट की मदद से ऐसे तैयार करें बङे आकार का सीमेंटेड फूल पॉट, तरीका बहुत सरल

हम सभी ये चाहते हैं कि हमारे घर के पास भी बहुत सी सुंदर बगीचा हो जिससे हमारे घर मे सकारात्मकता आए तथा चारो ओर हरियाली-ही-हरियाली हो। लेकिन जगह की कमी तथा अधिक लागत के कारण लोग गार्डेनिंग नहीं कर पा रहें हैं। हालांकि अब तो लोग थोड़ी सी जगह में भी गार्डेनिंग कर अपने शौक को पूरा कर रहें हैं।

अगर आप भी गार्डेनिंग करना चाहते हैं और ये सोंचते हैं कि इसमें होने वाले खर्च जैसे पौधों को लगाने के लिए गमला से जुड़े खर्च के लिए कतरा रहें हैं तो हमारे इस लेख को अवश्य बढ़ें। इस लेख में हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप किस तरह सीमेंट तथा बबल्स शीट तथा कार्डबोर्ड की मदद से स्वयं गमलें का निर्माण कर लें। साथ में हम कार्डबोर्ड से गमले तैयार करने का एक वीडियो भी साझा करेंगे जिससे आपको विधि समझने और गमले बनाने में आसानी हो। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

कार्डबोर्ड और बबल्स सीट से बनाए गमला

आप एक अपने गमलें के साइज के अनुसार कार्डबोर्ड लीजिए फिर उसके ढक्कन वाले भाग को काटकर बाहर निकाल लीजिए। अब आप इसमें बबल्स शीट को अच्छी तरह रैप करके बिछा दीजिए। एक और कार्डबोर्ड लेकर उसे भी अच्छी तरह तैयार करलें। आप सेलो टेप की मदद से इसे अच्छी तरह रैप जरूर करें ताकि कहीं भी खाली जगह ना हो। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

ड्रैगर तथा जल निकासी के लिए लगाएं पाइप

अब एक जगह इसे रख दीजिए फिर इसे एक ही स्थान तक व्यवस्थित करने हेतु ईंट की मदद लें फिर आप इमें ड्रैगर के लिए 5 या 6 पाइप के कटिंग को लगा दें ताकि जब ये तैयार हो जाए तो इसमे स्क्रू लगाकर कहीं भी ड्रैग करके ले जाया जा सके। आपको अब इसमें सीमेंट डालने की आवश्यकता है। आप सीमेंट को अच्छी तरह मिलाकर डालें तथा थोड़ा सीमेंट भरने पर इसमे लोहे की रड को अच्छी तरह व्यवस्थित करें। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

सूखने के लिए छोड़े

अब आपने जो दूसरा कार्डबोर्ड तैयार किया है उसे ऊपर रखें तथा इसके खाली स्थान यानी चारो तरफ आपको सीमेंट भरना है। ध्यान रहें सीमेंट को दूसरे कार्डबोर्ड में नहीं डालना बल्कि अगल बगल यानी चारो तरफ डालना है। अच्छी तरह ऊपर तक फील करने बाद आप इसे छोड़ दें और सूखने दें। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

गमला तैयार

कुछ दिनों के उपरांत जब ये सुख जाए तो ऊपर वाले कार्डबोर्ड को काटकर बाहर निकालें तथा नीचे वाले कार्डबोर्ड को भी काट दें। आप ये देख सकते हैं कि किस तरह बबल्स के कारण ये सीमेंट का गमला रोरादार हुआ है और देखने में अच्छा लग रहा है। अब आप इसमें थोड़ा पानी डालदें ताकि ये गीला हो जाए। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

यह भी पढ़ें:-प्लास्टिक के बोतलों से इस तरह बनाएं खूबसूरत पॉट्स, आपके घर को देंगे शानदार लुक

ऐसे लगाएं पौधे

अब आप इसे पलटकर पाइप की जगह पर होल है वहां ड्रैगर लगाएं जिससे आप गमला कहीं भी आसानी से जा सके। ये जल निकासी तथा ड्रैगर दोनों में कारगर सिद्ध होगा। अब आप इसमें पोस्टर मिक्स करके अच्छी तरह मिट्टी रख पौधों को लगाकर गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way

हमें उम्मीद है कि हमारा ये लेख हमारे पाठकों को बेहद पसंद आएगा और वे भी अपने गार्डनिंग के लिए इसी तरह सीमेंट से गमला का निर्माण कर पौधों को लगाएंगे। -Make pots using cement bubbles seat and cardboard in this way