मनुष्य को हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। रचनात्मक लोग सामान्य लोगों की तुलना से कुछ अलग होते हैं। यानी कि आप जितने क्रिएटिव होंगे उतने ही आप कुछ नया कर सकेंगे।इसलिए आपकी क्रिएटिविटी और बढ़े इसके लिए आज हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से अपने घर पर सीमेंट से बने स्टोव (stove with cement) कैसे बना सकते हैं।
स्टोव बनाने का तरीका (stove with cement)
सीमेंट के चूल्हे को बनाने के लिए सबसे पहले सीमेंट को एक साफ जगह पर रखकर मिला लें, उसके बाद उसमें पानी मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद इसे प्लास्टिक के एक बर्तन में जमा कर ले। फिर एक फोम का ढांचा तैयार करें जो कि स्टोव के आकार का हो। जिस तरह का स्टोव बनाना है उसी प्रकार के ढांचे को काट भी लें।
बारीकी से काटे ढांचा ( stove with cement)
यह भी पढ़ें:-मात्र 10 हजार रुपए के शरीफे की खेती से 10 लाख का मुनाफा: मनसुख भाई की कहानी जानिए
फोम को स्टोव के आकार में जब काटे तो यह ध्यान रहे कि उसकी कटाई पूरे बारीकी से हो। क्योंकि जैसी कटाई होगी ठीक उसी जैसा स्टोव का आकार बन पाएगा। अब कटे ही आकर में सीमेंट के पेस्ट को डाले। सभी ढांचे में सीमेंट के घोल को अच्छे से मिलाना भी पड़ेगा। सीमेंट भरने के बाद आपको उसे अच्छे तरीके से किसी भारी वस्तु से दबाना भी पड़ेगा।
मजबूती के लिए सरिया
अब आप मजबूती के लिए लोहे के सरियों की कटिंग करके उसके ऊपर लगा दे। बीच के हिस्से को खाली छोड़कर चारों तरफ सीमेंट भर दे। अब पाइप को वापिस बीच में रख दें और चूल्हे में लकड़ी लगाने की जगह बनाने के लिए एक थर्मोकोल का कटिंग बीच में लगा दे। उसके चारों तरफ सीमेंट भर दे। साथ ही साथ लोहे के तारों की रिंग बनाकर बीच-बीच में डाल दें ताकि सीमेंट उसमे अच्छे से पकड़े रहे और स्टोव मजबूत बने। अब उसे धूप में सूखने के लिए डाल दें।
एक सुंदर स्टोव तैयार (stove with cement)
कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे कि थर्मोकोल के बीच सीमेंट अपना आकर ले चुका है। जब स्टोव (stove with cement) अच्छे से सुख जाए तो थर्मोकोल को किसी नुकीले औजार से निकाल लें। अब आप पाएंगे कि हमारा स्टोव एक सही आकार में आ गया है। इसके बाद अब आपका चूल्हा पकने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। आप इसमें लकड़ी को डालकर कई प्रकार के व्यंजनों को बना सकते हैं। यह आपके लिए कई सालों तक साथ निभाने वाला चूल्हा बन जाएगा। आप इस चूल्हे को पेंट भी कर सकते हैं ताकि यह खूबसूरत दिखे।
Disclaimer: इस चूल्हे की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते है। इस आर्टिकल का लिखने का उद्देश्य पाठकों के साथ जानकारी साझा करना है।
The Logically के लिए यह आर्टिकल शुभम झा ने लिखा है।