Home Amazing Tricks

प्लास्टिक बाल्टी की मदद से इस तरह बनाएं सीमेंट का लकङी वाला आकर्षक और उपयोगी चूल्हा

Make Stove With The Help of Plastic Bucket

आज के इस आधुनिक युग में हम अपनी असाधारण सोंच तथा मेहनत के बदौलत ऐसी कई चीजों का निर्माण कर रहें हैं जो बेहद उपयोगी तथा आकर्षक भी है। आज भले ही विज्ञान के तरक्की के कारण लंबे वक़्त में किया जाने वाला काम चुटकियों में पूरा हो जा रहा है लेकिन आज भी कुछ लोग पहले की तरह ही कुछ कार्यों को करना चाहते हैं।

पुराने जमाने मे लड़की तथा उपले जैसे ईंधन की उपयोग से खाना बनाया जाता था। लोगों का ये मानना है कि जो खाना मिट्टी या फिर सीमेंट के चूल्हे पर बनता है वह काफी स्वादिष्ट होता है। इसलिए आज भी बहुत से लोग इसी चूल्हे पर खाना बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें चूल्हा बनाने नहीं आता।

इसी कड़ी में आज हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप किस तरह स्वयं अपने घर पर बाल्टी, फॉम तथा सीमेंट की मदद से चूल्हे का निर्माण करें। आप इस प्रकार के चूल्हे के निर्माण में मिट्टी तथा सीमेंट दोनों का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख के अतिरिक्त आपके समक्ष एक वीडियो भी साझा किया जाएगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से चूल्हे को बना सकते हैं। आप ये सीखने के बाद उन लोगों के साथ साझा कर सकते हैं जिन्हें इस प्रकार के चूल्हे में रुचि हो।

यह भी पढ़ें:-जबलपुर के इस परिवार ने बिना पेड़ को नुक्सान पहुंचाए बना दिया दो मंजिला घर, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

आईए जानते हैं चूल्हे बनाने की विधि…

सबसे पहले आप कोई जालीदार बाल्टी लें और इसे सेलोटेप की मदद से अच्छी तरह बाहर से रैप कर लें। अब आप थर्मोकोल लें और इसे यू शेप देते हुए काट लें। फिर आप इसके कोई छोटी अन्य प्लास्टिक की बाल्टी रखें और एक तरफ इस थर्मोकोल को रखें ताकि यहां से ईंधन डाला जा सके। अब आपको सीमेंट तथा बालू का अच्छी तरह पेस्ट तैयार कर लेना है ताकि आप इस बाल्टी में इसे डाल सकें।

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

करें सीमेंट तथा बालू का पेस्ट तैयार

अब आपने जो सीमेंट और बालू का पेस्ट बनाया है उसे बाल्टी में डालना है। ध्यान रहे इस पेस्ट को छोटी वाली बाल्टी के बाहर वाले हिस्से में डालनी है। ये कार्य आपको बेहद सावधानीपूर्वक करनी होगी ताकि चूल्हे एक अच्छे शेप में तैयार हो। इस कार्य में आपको लगभग 20 मिनट का वक्त लग सकता है। जितनी सहूलियत से ये काम होगा उतनी खूबसूरती देखने को मिलेगी।

अब आपको हल्का सा अपने बाल्टी को ऊपर उठाते हुए बाहर निकलना है। अब जब बाल्टी निकल जाए तो इसमें आपको छोटी-छोटी लोहे की रड डालनी है और थर्मोकोल को बाहर निकाल लेनी है। अब आपको इसके ऊपर एक रड रखनी है जो गोलाकार हो और ऊपर से किसी भी गोलाकार कन्टेनर को रखकर फिर से सीमेंट डालनी है।

यह भी पढ़ें:-प्लेन क्रैश के बाद फंस गए अमेजन के जंगल में, 5 हफ्तों बाद इस तरह सुरक्षित लौटे घर

हो चुका है चूल्हा तैयार

अब आप इस गोलाकार कंटेनर को हटा लें और इस बाल्टी को पलट दें। ये जल्द बाहर नहीं निकलेगा इसलिए आप इसके ऊपर गर्म पानी डालें और बाल्टी को आसानी से ऊपर की तरफ निकाल लें। अब आप देख सकते हैं कि ये चूल्हा कैसा लग रहा है इसलिए इसे अच्छा शेप देने के लिए एक्स्ट्रा एरिया को तोड़ दें और सीमेंट से इसे गोल बना लें।

हम सबने ये देखा होगा कि किसी भी चूल्हे में आंच अच्छी तरह लगे इसके लिए तीन छोटे बिंदु जैसे शेप (उचकन) ऊपर की तरफ बने होते हैं। बिल्कुल वैसा ही कार्य आपको भी अपने चूल्हे के लिए करना है आप चाहे तो किसी भी गोल शेप में या फिर चौकोल शेप में उचकन का निर्माण कर इसे चूल्हे पर रख सकते हैं।

अब आप इसमें लकड़ी या फिर कोई अन्य ईंधन लगाकर किसी कन्टेन्टर में कोई भी भोज पदार्थ आसानी से बना सकते हैं। हमें ये उम्मीद है कि हमारा द्वारा लिखा गया ये लेख हमारे पाठकों को बेहद पसंद आएगा और ये उपयोगी भी होगा। अगर वह चूल्हे के शौकीन होंगे तो स्वयं हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर चूल्हा बनाएंगे और अन्य लोगो के साथ इसे शेयर भी करेंगे।

Exit mobile version