आज आधुनिकीकरण इतना विकसित हो चुका है कि हर कठिन कार्य को करना आसान हो चुका है। पहले जहां लोग खाना बनाने के लिए जलावन इकठ्ठा करते थे उन्हें सुखाया करते थे और तब खाना बनता है। इस प्रक्रिया में अधिक मेहनत भी लगता था और अधिक वक़्त भी। लेकिन इस चूल्हे पर बना भोजन काफी ज़ायकेदार होता है और इसकी सुगन्ध मुंह में पानी ला देती थी। हालांकि आज भी कुछ लोग वही खाना ढूंढते हैं परंतु उन्हें चूल्हा बनाने नहीं आता जिस कारण वह मन मारकर रह जाते हैं।
ये लेख उन लोगों के लिए ही है जो आधुनिक युग में रहकर चाहते हैं कि पुराने जमाने में जिस तरह खाना मिट्टी के चूल्हे पर बनता था वैसे स्वयं बनाए और उसी खाने का स्वाद लें तो बस थोड़ा तसल्ली करें। इस लेख के अतिरिक्त आपके समक्ष एक वीडियो भी साझा किया जाएगा जिससे वह मिट्टी या सिमेंट का चूल्हा बना सकते हैं। -How to make cement stove
निम्न सामग्रियां
• 36 cm प्लास्टिक टब
• तेल या चिकना लिक्विड
• सीमेंट
• प्लास्टिक की बाल्टी
• ईंट
• फॉम
• बालू
• और लोहे के टुकड़े
चूल्हे के निर्माण के लिए आपको सबसे पहले 36 सेमी का एक प्लास्टिक का टब लेना है और इसमें कोई चिकनी चीज जैसे तेल या ग्लिसरीन आदि अच्छी तरह ब्रश की मदद से फैला देनी है। अब आपको एक बाल्टी लेनी है और इस टब में रख देना है और बाल्टी में 2 ईंट रख दनी है। अब टब में आपको सिंमेंट का पेस्ट बनाना है और इस बाल्टी में डालनी है। अब एक गोलाकार लोहे की छड़ लेनी है और इसे टब में रख देना है साथ ही फिर से इसके ऊपर सिंमेंट डालना है। -How to make cement stove
यह भी पढ़ें:-मखाने की खेती से बदलें तकदीर, जानें खेती से जुड़ी हर महत्वपूर्ण बात और तरीका
बाल्टी के बाहर सीमेंट को करें व्यवस्थित
आगे अब एक आयताकार फॉम लेना है और इसे बाल्टी के बाहर एक तरफ रख देनी है और ऊपर ईंट रखना है और फिर से चारो तरफ सीमेंट डालना है। अब लोहे के S आकर के छड़ लेना है और इसे इस सीमेंट में डाल देनी है। अब इसे सूखने के लिए छोड़ देना है और जब यह सुख जाए तो पहले बाल्टी को निकाल लेना है और फिर इसे टब से बाहर निकालना है। -How to make cement stove
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
अब आप फिर से उस प्लास्टिक के टब को लेना है और इसमें आधा टब बालू डालना है। फिर एक प्लास्टिक का गिलास लें और समान दूरी पर चार गोलाकार गड्ढे इस ग्लास की मदद से बना दें और इस गड्ढे में आपको चारों जगह सिंमेंट का पेस्ट डालना है। अब आप आगे चारों तरफ सीमेंट का पेस्ट डालना है और इसमें दो लोहे की गोल आकार छड़ डालनी है। उसमें से एक छड़ की साइज थोड़ी बड़ी और एक की साइज थोड़ी छोटी हो और फिर सीमेंट डालनी है। -How to make cement stove
ऐसे बनाएं फॉम से ईंधन का प्रवेश द्वार
आगे एक आयताकार फॉम लेना है फिर इसमें आपको सिंमेंट डालते जाना है। आगे अब बाल्टी को बाहर निकालना है और इस रिक्त स्थान में बालू भर देना है और ऊपर से यहीं पर लोहे की लंबी छड़ डालनी है। इसके लास्ट वाले हिस्से को सिंमेंट से थोड़ा फील कर देना है ताकि ये यहां जम जाए। अब इसके ऊपर आपको पहले वाले टब में बने शेप को रखना है। आपने जो फॉम लगाई है आगे इसकी मदद से ईंधन लगाया जाएगा। -How to make cement stove
दोनों सीमेंट से बने चूल्हे को करें ज्वाइंट
ध्यान रहे उस टब का निचला हिस्सा इसके ऊपर आना चाहिए। आपने अभी यह जो सीमेंट तब शेप बनाया है यह टब में ही रहेगा बस ऊपर से आपको पहले वाले टब के बने सीमेंट को सेट कर देना है। इन दोनों को एक दूसरे में ज्वाइंट होने के लिए थोड़ा वक्त दें और जब यह सूख जाए तो उसे पलट देना। जैसे ही आप इसे पलटेंगे निचला टब वाला हिस्सा ऊपर आ जायेगा। फिर आप इस टब को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं और निकालने के बाद इस के निचले हिस्से में जो बालू डाला गया है वह आसानी से बाहर निकल जाएगा। -How to make cement stove
बना सकते हैं मनपसंद डिश
इसे जो ग्लास की मदद से होल बनाए गएं वह भी दिखाई देंगे। अगर आपने ग्लास इसमें छोड़ी है तो इसे बाहर निकाल लें। अब फिर इसे नीचे की तरफ पलट देना है और जो हिस्सा पहले ऊपर था वह ऊपर आ जाएगा और ये ग्लास वाला हिस्सा नीचे चला जाएगा जिससे आप इस चूल्हे को स्थानांतरित कर सकते हैं। आपने जो फॉम लगाया था उसे अच्छी तरह बाहर निकाल दे क्योंकि यही जलावन का प्रवेश द्वार है। अब इसमें जलावन डालें और ऊपर किसी कंटेनर को चढ़ा कर इसमें अपना मनपसंद डिश बना लें। ये डिश काफी स्वादिष्ट होगा क्योंकि ये लड़की की मदद से बन रहा है। –How to make cement stove