अगर हम ये चाहते हैं कि हमारे पौधे अच्छी तरह विकसित हो और उनमें पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में मौजूद हो तो इसके लिए सबसे पहला कार्य होता है अच्छे कंपोस्ट का निर्माण कर पौधों को अच्छे कंपोस्ट देना। आप चाहे तो मार्केट से जाकर कंपोस्ट खरीद सकते हैं क्योंकि आजकल मार्केट में ऐसे बहुत से कमपोस्ट मौजूद है जो पौधों को विकसित करने तथा हरा-भरा बनाने में मददगार सिद्ध है। लेकिन अगर हम किसी गाडर्निंग एक्सपर्ट से बात करें तो वह हमें ये सजेशन देंगे कि आप घर पर ही कंपोस्ट का निर्माण कर ले क्योंकि घर पर बनाया गया कंपोस्ट जैविक होता है एवं सस्ता भी।
कंपोस्ट के निर्माण में लोग रसोई के कचरे सब्जियों तथा फलों के छिलके का उपयोग करते हैं। आज हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह तरबूज के छिलके से कंपोस्ट का निर्माण करें जो बेहद उपयोगी हो। -How to make compost from watermelon rind
यह भी पढ़ें:-एक आर्किटेक्ट ने मिट्टी से बनाया ऐसा घर कि इसके सामने AC भी फेल: Eco Friendly Home
तरबूज में हैं कई पोषक तत्त्व मौजूद
गर्मियों का मौसम प्रारंभ होते ही लोग अधिक पानी वाले फलों की तरफ अग्रसर हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि अधिक पानी वाले फलों का सेवन करें ताकि उनके शरीर में पानी की मात्रा बेहतर हो। इन फलों में अमरूद, तरबूज, खरबूज, अंगूर आदि का नाम शामिल है। क्या आप यह जानते हैं कि तरबूज के छिलके में फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, पोटेशियम तथा कैल्शियम आदि प्रचुर मात्रा में होते हैं। -How to make compost from watermelon rind
गार्डनरिंग एक्सपर्ट अनुपमा यह बताती है कि आप किस तरह तरबूज के छिलके से कंपोस्ट का निर्माण करें??
1. तरबूज के छिलके को आप एकत्रित कर ले और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रख ले।
2. अब आप इसे कंटेनर या फिर बाल्टी में डालें अगर यह कंटेनर प्लास्टिक का रहेगा तो और बेहतर होगा। आप इस कंटेनर में 2 गुना अधिक पानी डाल दें।
3. रही बात पानी की तो आप नॉर्मल पानी का उपयोग कर सकते हैं।
4. पानी भरने के बाद आप इस बाल्टी को कवर करें और किसी छायादार जगह में रखें।
5. अगले दिन आप इस बाल्टी को अनकवर करें और एक बार इसे मिश्रित कर ले। यह काम आपको हर दिन करना है।
6. अगर मौसम गर्मियों का हो तो आपका यह लिक्विड मात्र 3 महीनों में ही बन जाएगा।
7. आप चाहे तो इसे छानकर अपने पौधों में डाल सकते हैं। आप अपने आवश्यकता अनुसार पौधों में इस कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-चिप्स के पैकेट को रिसायकल कर बनाया चश्मा, प्लास्टिक को विघटन करने हेतु नया अविष्कार
वैसे तो यह कंपोस्ट आप सभी पौधे के लिए उपयोग कर सकते हैं परंतु जो पौधे इंडोर होंगे उनके लिए यह अधिक बेहतर होता है। आप इस कंपोस्ट का उपयोग सुबह तथा संध्या के दौरान अपने पौधों में कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बनाए गए कंपोस्ट निर्माण की विधि आपको पसंद आएगी और आप स्वयं कंपोस्ट का निर्माण कर अन्य लोगों के साथ इस जानकारी को साझा करेंगे। -How to make compost from watermelon rind