Home Gardening

जानिए घर में मौजूद किन-किन चीजों तैयार किया जा सकता है जैविक उर्वरक, जो पौधों के देगा खूब ग्रोथ

आज का दौर ऐसा आ चुका है कि हर किसी के स्वास्थ्य में समस्या निश्चित है जिसका एक मात्र कारण है केमिकल युक्त आहार और असंतुलित रहन-सहन। पहले हमारे बुजुर्ग खेतों में जैविक खाद डालते थे जिससे प्राप्त होने वाले उत्पाद खाने से उनकी आयु लम्बी होती थी और वो स्वस्थ्य रहते थे परन्तु आज इन सबके विपरीत कार्य हो रहा है। लोग अधिक उत्पादन और अधिक पैसे के लिए खेतों में रासायनिक फर्टिलाइजर का छिड़काव कर रहें हैं जिससे अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

ऐसे में ये आवश्यक है कि सब जैविक खाद से उत्पादित फल एवं सब्जियों का सेवन करें। अगर आप भी चाहते हैं कि जैविक उर्वरक का निर्माण कर स्वयं ही खेती करें तो हमारे पर बने रहें। इस लेख द्वारा आप यह विस्तृत जानकारी लेंगे कि किस तरह स्वयं जैविक खाद तैयार कर फसलों को उगाने में उनका उपयोग करें।

पशुओं के अपशिष्ट से बनाएं उर्वरक

अगर आप उर्वरक का निर्माण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खरगोश, मुर्गी, गाय एवं बकरी जैसे शाकाहारी पशुओं के अपशिष्ट का उपयोग करना होगा। आप इनके इस्तेमाल से अपने पौधों के लिए उर्वरक बना सकते हैं। अगर आप मांसाहारी जानवरों जैसे कि बिल्ली कुत्ते आदि पशुओं के अपशिष्ट का उपयोग कर रहे हैं तो भी आप उर्वरक का निर्माण तो कर सकते हैं परंतु यह हानिकारक होते हैं। जिस कारण आपके फसलों को हानि पहुंचेगी। वही शाकाहारी जानवरों के अपशिष्ट में आपको कई जरूरतमंद बैक्टीरिया के साथ नाइट्रोजन मिलेंगे जिससे आपके पौधों को प्रचुर मात्रा में न्यूट्रिशन मिलता रहेगा और आप का पौधा पूरी तरह से ग्रोथ होगा। -How to make organic manure and take care of plants

Make organic compost from these household things

टी-बैग्स से बनाएं उर्वरक

जानकारी के अनुसार चाय की पत्तियों से उर्वरक का निर्माण किया जाता है। चाय की पत्तियों में प्रचुर मात्रा में नाइट्रोजन एवं टेनिक एसिड शामिल होते हैं जिससे आपकी मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ती है और बेहतर उत्पादन होता है। आप अब अगली बार कभी चाय के बैग्स को उपयोग कर फेंके नहीं बल्कि इसका उपयोग उर्वरक के लिए करें। -How to make organic manure and take care of plants

यह भी पढ़ें :- इन टिप्सों को अपनाकर आसानी से घर पर उगाएं खीरा, होगा बेहतर उत्पादन

पुराने कपड़ों से बनाए उर्वरक

आप चाहें तो पुराने कपड़े से भी उर्वरक का निर्माण कर सकते हैं। हालांकि वे कपड़े जानवरों से प्राप्त प्राकृतिक फाइबर जैसे रेशम, लीलन, कपास एवं हैम्प से निर्मित होने चाहिए। हालांकि इनका प्रोसेस थोड़ा धीमा होता है। परंतु आप उनसे उर्वरक का निर्माण कर सकते हैं। हालांकि आप पुराने कपड़ों का उपयोग डेकोरेशन के तौर पर भी कर सकते हैं। -How to make organic manure and take care of plants

घांस-फूस से करें उर्वरक का निर्माण

अगर आपकी लॉन में घास जमी हुई है तो आप उसे निकालकर फेंकने के बजाय उसे एक जगह गमले में इकट्ठा करें तो यह कुछ वक्त के अंतराल के बाद उर्वरक में तब्दील हो जाएगा। हालांकि इसके लिए प्रक्रिया अपनाने पड़ते हैं। जानकारी के अनुसार घास में पानी की अच्छी खासी मात्रा मौजूद होती है एवं इसमें नाइट्रोजन भी होता है जिस कारण ये उर्वरक निर्माण के लिए बेहतर है। -How to make organic manure and take care of plants

हम ये आशा करते हैं कि हमारा यह लेख हमारे पाठकों को प्रेरित करेगा और वे स्वयं उर्वरक का निर्माण कर पौधे मिट्टी एवं स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए ये प्रयास अवश्य करेंगे। -How to make organic manure and take care of plants

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version