मार्केट से लेकर घर में कई तरह के गमले तैयार किए जाते हैं। खास ढांचे, बाल्टी, टब आदि की सहायता से गमले तैयार करते हुए देखना आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम अंडे रखने वाले ट्रे की सहायता से बहुत हीं खूबसूरत गमला बना सकते हैं.? अगर नहीं तो आईए हम आपको बताते हैं कि अंडे के ट्रे की सहायता से आप खूबसूरत गमले कैसे तैयार कर सकते हैं.? विधि बताने के साथ-साथ हम उसका एक वीडियो भी साझा करेंगे जिसमें देखकर आपको गमले बनाने में आसानी होगी।
यूं तो आप अधिकतर गमले बाल्टी के आकार का देखते होंगे। लेकिन आज आपको एक अलग गमले बनाने के बारे में बताने जा रहा हूं जो अधिकतर गमलों से बिल्कुल भिन्न देखने को मिलेगा। तो सवाल है की इस गमले को हम कैसे तैयार करेंगे। तो आपको बताना चाहूंगा की इस गमले को हम अंडे के कैरट एवं सीमेंट बालू की मदद से तैयार करेंगे।
इसको बनाने के लिए सबसे पहले हमें चार कैरट की जरूरत होगी। इन चारो कैरट को खड़ा कर के आपस में जोड़ देंगे और इसके बाद उसके ऊपर टेप से चिपका देंगे ताकि चारो एक दूसरे को मजबूती से पकड़ ले। अब हम एक बाल्टी बालू और सीमेंट का सूखा मसाला तैयार करेंगे। इसमें सीमेंट की मात्रा कम होगी क्योंकि बाद में हमें इसको निकालना होगा। अब हम एक छोटे से बाल्टी को इन मसालों से पूरी तरह उपर तक भर देंगे। ध्यान रहे कि मसाले भरते वक्त उस मसाले को बिठाते भी चलें। अब बाल्टी को उल्टा कर के पलट देना है और धीरे से बाल्टी निकालने की कोशिश करनी है। जिससे मसालों का ढेर ना बिखरे। जैसे हीं आप मसाले के ढेर को खीच लोगे फिर उसी तरह बाल्टी के आकार का ढांचा तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :- ये शख्स कर रहे अनोखा कार्य, पॉलीथिन से बना रहे हैं लंप: सकारात्मक प्रयास
अब आप अंडे के कैरट की चौड़ाई और लंबाई को देखते हुए इस मसाले के ढांचे को कट कर देंगे यानी ढांचे की लंबाई , कैरट की लंबाई से ज्यादा हो फिर आप उस ढांचे को थोड़ा कट कर देंगे। इसके बाद ढांचे में कैरट को सेट कर देंगे जो हम चार कैरट को एक साथ जोड़े हैं। इसके बाद बालू और सीमेंट का घोल तैयार कर लेंगे जिसमे सीमेंट की मात्रा प्रयाप्त होनी चाहिए जो गमले को मजबूती प्रदान करे। मसाले को घोलने के बाद धीरे-धीरे से इस घोल को इसके अंदर डालना प्रारंभ कर देंगे। इससे पहले ध्यान ये भी रहे कि इसके चारो साइड ईंट का सपोर्ट दे देंगे। जिससे कैरट ना गिरे। अब मसाले की घोल से कैरट को पूरी तरह भर देंगे। इसके बाद तुरंत उसके बीच में एक छेद कर देंगे। ऊपर के चारो कोने पर बॉटल के ऊपरी हिस्सा को काट कर इसके ऊपर लगा देंगे जो स्टैंड का काम करेगा।
वीडियों देखें:-
अब लगभग चार-पांच दिन तक इसे इसी तरह छोड़ दें। लगभग पांच दिन के बाद उसे छू कर देंखे कि मजबूती आ गई है। अगर हां तो कैरट को धीरे से तोड़ कर हटा देंगे। इसके बाद इसे उल्टा करके इसके अंदर जो सूखा मसाला है उसे निकाल देंगे। अब हमारा गमला बन के तैयार हो गया है। अब आप इसके अंदर पेड़ डाल कर मिट्टी से भर लें और इस दमदार गमले को घर के कहीं आसपास रख लें। अगर आप इस गमले को और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इसको ऊपर से पेंट कर दें। फिर अपने घर के आस-पास लगा दें।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।