पराली हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक होता है ये हम सभी जानते हैं। लेकिन बीते कुछ वर्षों में पराली को लेकर ऐसी बहुत सारा पहल किया गया है जो हमारे लिए उपयोगी होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयोगी है। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है जो पहले 100 रुपए कमाकर अपनी ज़िंदगी का गुजारा किया करते थे लेकिन आज उनका समय परिवर्तित हो गया है और वे पराली के उपयोग से प्लाई वुड का निर्माण कर रहे हैं और उनकी कम्पनी इस काम से करोड़ों रुपए कमाती है।
कौन है वह शख़्स
वह शख़्स हैं बीएल बेंगानी (B.L. Bengani) जिनका चेन्नई (Chennai) में खुद की कम्पनी है। उनके स्टार्टअप इंडोवुड डिजाइन टेक्नोलॉजी (Indowood Design Technology) है जिसमें बेटी और बेटा दोनों सपोर्ट करते हैं। उनके इस स्टार्टअप से पराली का उपयोग कर प्लाईवुड का निर्माण किया जाता है जो इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इससे फर्नीचर तथा होम डेकोर आदि के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। -BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble
आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जॉब
बीएल बेंगानी मूल प्रांत राजस्थान (Rajasthan) लेकिन वह वर्ष 1972 में कोलकाता (Kolkata) आए। वह मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दसवीं के बाद नौकरी शुरू कर दी और एक कॉलेज में एडमिशन लिया ताकि पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने नौकरी भी किया और बीकॉम की डिग्री हासिल कर ली। -BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble
बीकॉम के बाद भी चले गए अकाउंटेंट का जॉब मिला फिर उन्होंने प्लाईवुड कंपनी में मार्केटिंग का जॉब किया। इसके साथ ही उन्होंने यह सपना भी कायम रखा कि वह स्वयं का व्यवसाय करेंगे। उन्हें प्लाईवुड इंडस्ट्रीज में काफी अनुभव हो चुका था जिसके साथ उन्होंने स्वयं की कंपनी के निर्माण का निश्चय किया। अब उन्होंने अपने हिम्मत के बदौलत स्वयं का स्टार्टअप प्रारंभ कर दिया। -BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble
करोड़ों की कम्पनी छोड़ी
अब वह दूसरे देशों से बेस्ट क्वालिटी का प्लाईवुड लाया करते थे और फिर से बाजार में बेचते थे। वर्ष 2001 में उन्होंने एक फैक्ट्री खोली। 9 वर्ष ये काम करने के बाद 2010 में उनका बेटा उनके सपोर्ट में खड़ा हो गया। वह इसमें सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे थे और उनके कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रुपए का था। परंतु वर्ष 2014 में उन्होंने यह मन बनाया कि इस व्यवसाय को छोड़ दें क्योंकि अब उनकी चाहत कुछ अलग करने की थी। वर्ष 2015 में उन्होंने स्वयं का एक अलग स्टार्टअप शुरू किया। -BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble
पराली से करते हैं प्लाईवुड का निर्माण
वरुण (Varun) जो कि बेगानी के बेटे थे वह पर्यावरण प्रेमी थे और उन्होंने कहा कि अगर मैं प्लाईवुड का निर्माण करता हूं तो इसके लिए फिर पेड़ को काटने की भी जरूरत है। इसलिए कुछ ऐसा कार्य क्यों ना किया जाए जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो जाए और पेड़ ना काटना पड़े। फिर उन्होंने सर्च किया उन्होंने इसके लिए पराली की मदद ली। अब वह प्लाईवुड बनाने के लिए नेचुरल फाइबर तथा एग्री वेस्ट का उपयोग करते हैं। -BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble
यह भी पढ़ें:-पिता की मौत के बाद शुरु किया चाय बेचना, आज MA पास चायवाली से मशहूर है
आज उनकी टीम में लगभग 40 लोग जुड़े हुए हैं। वह अपनी टीम को और विस्तृत करना चाहते थे। उनका ये पराली से प्लाईवुड बनाने के कार्य का वार्षिक टर्नओवर करोड़ों रुपए है। जिस तरह लोगों को कोरोना ने तोड़ दिया था वैसे ही कोरोना काल मे उनकी कम्पनी को भी परेशानी हुई। –BL Bengani of Chennai manufactures plywood from stubble