Monday, December 11, 2023

अपने अनोखे आईडिए से प्लास्टिक के बैग और बोतल से बना रहे हैं जूते, पूरी दुनिया में कर रहे हैं सप्लाई

प्लास्टिक (Plastic) एक ऐसा पदार्थ है जिसके बिघटन में वर्षों का समय लग जाता है। लेकिन जितना ये हानिकारक है उतना लोग इसका उपयोग भी करते हैं। हलांकि आज बहुत सी ऐसी कम्पनियां आ चुकी हैं जो प्लास्टिक का उपयोग कर अनेक प्रकार की सामग्रियों का निर्माण करती है। ऐसे बहुत से शख्स भी हैं जो किसी-न-किसी स्टार्टअप (Startup) द्वारा प्लास्टिक से ऐसी सामग्रियों का निर्माण कर रहें हैं जो उपयोगी है। वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देकर अन्य लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं।

आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जो मात्र 23 वर्ष की आयु में ही एक स्टार्टअप द्वारा प्लास्टिक के बैग एवं बोतल (Plastic Bags and Bottle) द्वारा जूते का निर्माण कर रहे हैं। उनकी इस कम्पनी में हर सप्ताह हजारों की संख्या में जूते बन रहे हैं।

आशय भावे (Aashay Bhave)

वह शख्स हैं 23 वर्षीय आशय भावे (Aashay Bhave) जो इस खतरनाक प्लास्टिक की बोतल तथा बैग से जूते का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने हमारे पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने का जिम्मा अपने कंधे पर लिया है। वर्ष 2021 के जुलाई महीने में उन्होंने अपनी कंपनी थैली (Thaely) का श्रीगणेश किया। इस कंपनी का यह दावा है कि हम 10 प्लास्टिक के बैग्स और 12 प्लास्टिक की बोतलों से जूतों की 1 जोड़ी का निर्माण कर सकते हैं। -23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastics

Making shoes from plastics bottles and bags

पूरी दुनिया में जूते की सप्लाई

बिजनेस इंसाइडर से हुए वार्तालाप के दौरान आशय (Aashay) ने यह जानकारी दिया कि उनके स्टार्टअप (Startup) द्वारा विश्व भर में जूते की सप्लाई होती है। वह पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इस कार्य से काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। हमें भी ऐसा लगता है कि यह कार्य बेहद सराहनीय है और पर्यावरण के हित के लिए बेहतर है।-23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastic

यह भी पढ़ें :- कभी पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़नी पड़ी, आज कर रहे विश्व के विख्यात कम्पनियों को गारमेंट सप्लाई

प्लास्टिक के बोतलों और बैग से जूता बनाने का कार्य

आप सबके मन में यह जिज्ञासा हो रही होगी कि आखिर यह जूता किस तरह बनता है?? इसके लिए वेस्ट रिमूवल कंपनी Triotap टेक्नालॉजिस से प्लास्टिक के बैग मंगवाया जाता है। फिर इन्हें धोकर गर्म पानी में धोकर सुखा दिया जाता है। आगे हीटिंग टेकनिक की मदद से थैली “थैली टैक्स” का निर्माण करती है। यह एक ऐसा मटेरियल होता है जो प्लास्टिक की थैलियों से निर्मित है एवं इसमें केमिकल्स का उपयोग नहीं किया जाता। फिर प्लास्टिक वेस्ट की मदद से जूते का निर्माण किया जाता है। अगर आपको जूते पर कोई पैटर्न देखें और जूते की लैस दिखे तो समझिए कि यह प्लास्टिक की बोतल के उपयोग से बनाए गए हैं। बोतल को रिसाइकल किया जाता है और उसका उपयोग किया जाता है। -23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastic

Making shoes from plastics bottles and bags

प्लास्टिक के हर टुकड़े को रिसाइकल करना है लक्ष्य

इस कंपनी में लगभग डेढ़ सौ से अधिक मजदूर काम करते हैं। यह कंपनी तीन विभिन्न कंपनियों के लिए जूते का निर्माण करती है। वहीं हर वक्त थैली लगभग 15000 जोड़ी जूते बना देती है। इस स्टार्टअप का एकमात्र लक्ष्य यही है कि जो भी प्लास्टिक का टुकड़ा दिखे उसे रिसाइकल करना। -23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastic

रिक्स लेते हुए आई थैली मार्केट में

एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में स्नीकर इंडस्ट्रीज (Sneaker Industry) का मूल्य लगभग $17 से भी अधिक है। रीबॉक, एडीडास के सामने इस जूते की कंपनी का निर्माण करना एवं मार्केट में आना बेहद कॉम्पटेटिव है। फिर भी ये कम्पनी इतना रिस्क लेते हुए अपने कार्य में लगी। -23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastic

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हुए प्रभावित

आनन्द महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी आशय भावे (Aashay Bhave) का यह स्टार्टअप (Startup) बेहद पसंद आया है और वे उन्हे फंडिंग के भी बोले हैं। अब देखना ये है कि आशय भावे (Aashay Bhave) का ये स्टार्टअप थैली लोगों को पसन्द आ रहा है या नहीं। -23-year-old Aashay Bhave is manufacturing shoes from plastic

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।