Tuesday, December 12, 2023

ईंट और सीमेंट से नहीं बल्कि प्लास्टिक के बोतलों से इस शख्स ने बना दिया घर: वीडियो हुआ वायरल

मन चंचला होता है इसलिए जब भी हमें खाली समय मिलता है हम कुछ ना कुछ करने के बारे में ही सोचते रहते हैं। ऐसे में अक्सर हमारे दिमाग में उल्टे-सीधे ख्याल आते रहते हैं। हालांकि उसे असल जिंदगी में लाना आसान नहीं होता। आमतौर पर अपने ईंट, पत्थर या मिट्टी के बने घर तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको इन सबसे अलग प्लास्टिक के बोतलों से बने हुए घरों के बारे में बताएंगे। – A house made of plastic bottles without bricks and cement.

प्लास्टिक के बोतल की मदद से बनी झोपड़ी

आप सोच रहे होंगे कि प्लास्टिक के बोतलों से घर कैसे बन सकता है? यह सुनने में तो बङा ही विचित्र लग रहा है, लेकिन यह सच है एक शख्स ने जुगाड़ से बिना ईंट व सीमेंट की मदद से बोतल से घर बना डाला। अब यह तस्वीर काफी वायरल भी हो रही है। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कहां पर और किसने बनाया है। आपको बता दें कि भारत के एक लड़के ने कुछ ऐसा कर दिखाने की पूरी कोशिश की है।

Man made home with plastic bottles

बिना ईंट और सीमेंट का बना घर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें चारों तरफ से प्लास्टिक के बोतल की मदद से एक झोपड़ी बनाई गई है, लेकिन उसमें न ईंट का इस्तेमाल हुआ और न ही सीमेंट का। इस वीडियो को देख कर लोग हैरान है कि यह कैसे मुंकिन है। – A house made of plastic bottles without bricks and cement.

@iwanfals नाम से ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर

ट्विटर पर @iwanfals नाम के एक अकाउंट द्वारा यह तस्वीर शेयर की गई है, जिसे देखने के बाद आप भी यह सोचने लगें होंगे की यह कैसे हो सकता है। यूट्यूब पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कम उम्र का व्यक्ति प्लास्टिक के बोतलों के जरिए एक शानदार घर बनाए है। इस घर में दरवाजे, खिड़की, रोशनदान भी मौजूद है।

फ्लेम मीडिया नाम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वीडियो

अबतक इस घर को देखने वाला हर वक्ति हैरान है कि यह कैसे मुंकिन है। फ्लेम मीडिया नाम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया इस वीडियो में यह आसानी से देखा जा सकता है कि बेकार पड़े बोलतों का यूज करके इस घर को बनाया गया है, लेकिन इसमें सीमेंट का यूज किया गया है फिर भी इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति हैरान हैं। यही वजह है कि भारत को एक जुगाड़ देश कहा जाता है। – A house made of plastic bottles without bricks and cement.