Home Social Heroes

जाड़े में कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए इन्होंने खराब TV से बना दिया घर: जुगाड़

अक्सर हम अपने लिए हर तरह की सुविधा चाहते हैं परंतु अपने साथ रहने वाले जानवरो के बारे में हम कुछ भी सोचना जरूरी नहीं समझते। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने साथ-साथ जानवरो के लिए भी सोचते हैं। आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात करेंगे जो पशु प्रेमी के उदाहरण हैं।

अभिजीत दोराहा (Abhijit Dowarah)

अभिजीत दोराहा ने एक इंटरव्यू में कहा कि लगभग सभी पालतू जानवर सभी आराम से रहते हैं, उन्हे कोई दिक्कत नहीं होती परंतु आवारा कुत्ते जिन्हें ना भोजन मिलता हैं ना आश्रय। अभिजीत को ऐसा लगा है कि जो भी उनसे संभव हो सके, वह उन्हें आवारा कुत्तों के लिए करना चाहिए। तब अभिजित ने ख़राब टीवी के बॉक्स को कुत्तों के घर के रूप में बदल दिया।

इस कार्य में बहुत से लोगों ने दिया अभिजीत का साथ

अभिजीत कहते हैं कि एक साल पहले वह अपने भाई के साथ एक कुत्ते का बच्चा (puppy) घर ले आए, तब से उन्हें कुत्तों से एक अलग ही लगाव हो गया। अभिजीत ने पहले अच्छे से जाना कि कुत्ते रास्ते में रहते किस प्रकार हैं। उन्होंने जब इस कार्य की शुरुआत की तो बहुत से लोग इस बारे में जाना कर उनसे जुड़े। उनमें से कुछ पशु चिकित्सक थे और कुछ समान विचारधारा वाले लोग।

Dog

अभिजीत को एक इनोवेटर के रूप में माना जाता हैं

वहाँ के स्थानीय लोग अभिजीत को एक इनोवेटर जैसा मानते हैं, जो हर कबाड़ की समान को इस्तेमाल लायक बना देते हैं। उन्होंने 5 पांच वर्षों में 50 से ज्यादा उपयोगिता के आइटम्स बनाए हैं। वह लोगों से अपील करते हैं कि अनुपयोगी सामान को बाहर ना फेंकें बल्कि उन्हें दे।

यह भी पढ़ें :- 15 साल की चांदनी बनी प्रेरणा, हर दिन लगभग 70 बेजुबानों को खिलाती हैं खाना

शिवसागर के मजिस्ट्रेट ने की अभिजीत की तारीफ

अभिजीत का शिवसागर के फुकन नगर में दो कमरे थे, जिसमें सात पुराने टीवी सेट पड़े थे। अभिजित ने पुराने पड़े टीवी सेट का उपयोग कुत्तो को ठंड से बचाने के लिए किया। उन्होंने उन पुराने टीवी सेट को आश्रय स्थल में बदल दिया। शिवसागर अपर जिला के मजिस्ट्रेट अल अजहर अली (Al Ajahar Ali) ने अभिजीत के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है।

The Logically अभिजीत दोराहा के कार्य की तारीफ करता है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version