Sunday, December 10, 2023

नौकरी के अभाव में शुरू की मशरूम की खेती, अब कमा रहे 25 लाख सालाना

अगर हम किसी कार्य को पूरा करने की इच्छा रखते हैं, तो उस कार्य में हमें सफलता जरूर मिली है। कठिन परिश्रम और पूर्ण विश्वास से इंसान अपने मुकाम को जरूर हासिल कर लेता है।

आज की यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत नौकरी की तलाश में लगे रहे। जब उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली, तब उन्होंने अपने देश की मिट्टी के लिए कुछ करना चाहा और खेती प्रारंभ की।

मात्र 700 रुपए से प्रारंभ की खेती

बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखने वाले मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने वर्ष 2007 में मात्र 700 रुपए की राशि के साथ मशरूम की खेती का श्रीगणेश किया था। जिससे उन्हें 24000 रुपए की आमदनी भी हुई थी। हालांकि उन्हें भी शुरुआती दौर में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

यह भी पढ़ें :- इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर शुरू किया मछलीपालन, अब हर सीजन में कमा रहे 10 लाख तक मुनाफा: मत्स्य पालन

खेती के लिए लिया प्रशिक्षण

अपनी खेती को अधिक विकसित करने के लिए उन्होंने वर्ष 2009 से 10 में डीएमआर सोलन से ट्रेनिंग भी ली। अब मनोज मशरूम की खेती के साथ-साथ और भी बहुत से कार्य कर रहे हैं। बिहार के 10 नायक की श्रेणी में मनोज कुमार भी शामिल हैं। उन्होंने गवर्नमेंट की सहायता से मशरूम की खेती के लिए खाद का निर्माण शुरू किया है। साथ ही स्पॉन उद्योग भी स्थापित किया है। आगे उन्हें सफलता मिली और वे बड़ी कम्पनियों में मशरूम सप्लाई करने लगे। Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

हो रही है लाखों की कमाई

उन्होंने बताया “मैंने ऐसे दो बड़े एसी प्लांट बटन मशरूम के लिए लगाएं हैं, जिस कारण बटन मशरूम का उत्पादन क्विंटल के तौर पर होता है।” अब वे हर वर्ष अपने मशरूम की खेती से 25 लाख के करीब की आमदनी कर रहे हैं। -Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

मिले हैं कई सम्मान भी

आज वे एक सफल उद्यमी बनकर अन्य व्यक्तियों के लिए उदाहरण गए हैं। उन्होंने 5000 व्यक्तियों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देकर उन्हें खेती से जोड़ा है। उन्हें अपने कार्य के लिए दिल्ली के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सम्मानित किया है। – Manoj Kumar from Nawada Bihar is earning 25 lakhs per year through Mushroom Farming

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें