Wednesday, December 13, 2023

15 हजार की लागत से शुरू करें गेंदे के फूलों की खेती, कमाएं 2 से 4 लाख तक का भारी मुनाफा

भारी मात्रा में किसान पारंपरिक कृषि से अब फूल की खेती की तरफ रूख कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा गेंदे के फूल की खेती (Marigold Flower Cultivation) की जा रही है। यह कम लागत में काफी मुनाफा कमाने का जरिया है। यह बारहमासी पौधा है, जिसकी खेती सालों भर होती है। इस वजह से बाजारों में अन्य फूलों की कमी होती है, लेकिन गेंदे का फूल हर जगह आसानी से मिल जाता है।

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ शुरू की खेती

मैनपुरी (Mainpuri) ज़िले के सुल्तानगंज ब्लॉक के गांव पद्मपुर छिबकरिया के रहने वाले रवि पाल (Ravi Pal) एमबीए (MBA) से पोस्ट ग्रेजुेएशं करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने लगे, लेकिन उसमें उनका मन नहीं लगा। उसके बाद उन्होंने गेंदे की खेती करने का फैसला किया। रवि बताते हैं कि एक एकड़ में तकरीबन 15 हजार तक पौधे लगा सकते हैं। रवि 15 से 20 हजार की लागत से 2 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते हैं। – Marigold flower

Marigold flower cultivation by Ravi Pal in Mainpuri

गेंदे के पौधे का फायदा

गेंदे के फूल की पत्तियों में औषधीय गुण होने के वजह से पशु इसे खराब नहीं करते तथा इन पौधों पर लाल मकड़ी के अलावा कोई कीट भी नहीं लगता है, जिससे अन्य फसलों की तुलना में यह ज्यादा लाभदायक है। गेंदे के पौधे लगाने से मिट्टी के अंदर लगने वाली कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। अन्य पौधों की तरह ही गेंदे के पौधे को भी लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें :- इंटरनेट से सीखकर शुरू की चिया सीड्स की खेती, मन की बात में मोदी ने की इनकी तारीफ: अब अच्छी होती है कमाई

कम लागत में की जा सकती है गेंदे के फूल की खेती

गेंदे के पौधे को खेतों में कॉलम के हिसाब से डेढ़ फीट और लाइन के हिसाब से दो फीट की दूरी पर लगाना चाहिए। इससे सभी पौधों का विकास सही तरीके से होता है। इसके अलावा इन पौधों को किसी भी प्रकार के कीटनाशकों की जरूरत नहीं पड़ती। केवल गोबर के खाद्य का ही उपयोग होता है, इसमें लागत भी ज्यादा नहीं लगती। – Marigold flower

Marigold flower cultivation by Ravi Pal in Mainpuri

गेंदे के फूल की डिमांड हमेशा रहती है

फूल की मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है क्योंकि मंदिरों को साल के 365 दिन इसकी जरूरत होती है। इसके अलावा किसी भी इवेंट में इसकी काफी डिमांड रहती है। साथ ही रंग बनाने वाली कंपनियों में भी सालों भर फूलों की मांग रहती है और औषधीय गुण होने की वजह से तेल और दवा बनाने वाली कंपनियों में इसके पत्तियों का डिमांड रहती है। – Marigold flower

रवि अन्य किसानों को दे रहे हैं गेंदे के फूल की ट्रेनिंग

दूर-दूर से लोग रवि पाल (Ravi Pal) के पास गेंदे के फूल की ट्रेनिंग लेने आते हैं। वह किसानों को गेंदे की खेती की तरफ प्रोत्साहित करते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ सके। खेतों से इसके फूलों को रोज तोड़कर हाथों-हाथ बेच दिया जाता है इसलिए इससे नगदी मुनाफा होता है। मांग के अनुसार इसके फूल 20 से 80 रुपये किलो तक बिक जाते हैं। ना केवल फूल की बल्कि इसके पौध की भी डिमांड रहती है। अक्सर किसान फूलों से ज्यादा कमाई इसके पौधे बेचकर करते हैं। – Marigold flower cultivation by Ravi Pal