Home Inspiration

शहीद सैनिक की 82 वर्षीय पत्नी ने PM केयर फण्ड में दान किये 2 लाख रुपये

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए एक शहीद सैनिक की पत्नी ने 2 लाख रुपये PM care fund में दान दिए ।

पिछले कई दिनों से भारत कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है , जिसका कोई तोड़ नही दिख रहा । हर दिन आम लोगों से लेकर मजदूर और पूंजीपति भी इस बीमारी के मार को झेलने में असमर्थ दिख रहे हैं । पिछले 40 दिनों के Lockdown में आम जन से लेकर सरकार की भी हालत डगमगाती नज़र आ रही है ।
देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए प्रधानमंत्री , आम लोगों से दान देने की अपील किये थे , जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

कौन हैं दर्शनी देवी ।
दर्शनी देवी आर्मी के शहीद हवलदार की पत्नी हैं जो 1965 के जंग में शहीद हो चुके हैं। दर्शनी देवी अभी उत्तराखण्ड में रहती हैं । जब इन्हें सरकार के अपील के बारे में पता चला तो इन्होंने आम लोगों की मदद से अपने ज़िन्दगी की पूरी जमापूंजी PM केअर फण्ड में दान करने का निर्णय लिया ।
मैं अपने हिस्से की ज़िंदगी जी चुकी हूं , अब इस पैसे से राष्ट्र को मजबूती मिलेगी -दर्शनी देवी

चीफ डिफेंस स्टाफ , जनरल वीपिन रावत ने दर्शनी देवी के सहयोग को सराहते हुए अस्वासन दिया कि इस पैसे का इस्तेमाल Covid -19 से लड़ने में किया जाएगा ।

अंजली पटना की रहने वाली हैं जो UPSC की तैयारी कर रही हैं, इसके साथ ही अंजली समाजिक कार्यो से सरोकार रखती हैं। बहुत सारे किताबों को पढ़ने के साथ ही इन्हें प्रेरणादायी लोगों के सफर के बारे में लिखने का शौक है, जिसे वह अपनी कहानी के जरिये जीवंत करती हैं ।

Exit mobile version