कहते हैं कि जिंदगी सभी को केवल एक बार ही मिलती है इसलिए अपने इस जीवन में हमें वही काम करना चाहिए जो हमारा दिल चाहता है। जो कार्य हमें पसंद होता है उसे हम बिना थके और बिना रुके करते हैं जिसकी वजह से आसानी से सफलता मिलती है।
वहीं अगर एक युवा की बात करें तो युवा में इतनी ताकत होती है कि वह कुछ भी कर सकता है। यदि वह ठान ले, खुद पर विश्वास कर ले तो कठिन से कठिन काम आसान हो जाता है। आज हम आपको बिहार के दो युवा करण (Karan and Arjun) और अर्जुन के बारे में बताएंगे जिन्होंने एमबीए बर्गर वाला (MBA Burger Wala, Patna) के नाम से Food Stall खोली और आज वह इस दुकान से अच्छी कमाई कर रहे हैं। आइये जानते हैं और अर्जुन के इस शुरुआत (Startup) के बारे में।
MBA बर्गर वाला का यह इंटरव्यू देखें
करण-अर्जुन की जोड़ी
बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में करण और अर्जुन (Karan-Arjun) की जोड़ी ने कमाल कर रखा है। दरअसल, करण और अर्जुन दोनों सगे भाई हैं और इन दोनों ने अपने अनोखे स्टार्टअप से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। पटना के प्रसिद्ध बोरिंग रोड इलाके के एस. के.पूरी पार्क (S.k puri park patna) के सामने इनका एमबीए बर्गर वाला MBA Burger Wala के नाम से दुकान लगता है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
दुकान लगाने का आइडिया
करण-अर्जुन की बात करें तो करण बड़े भाई हैं। वह अपने बर्गर के दुकान लगाने से पहले मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में काम करते थे। काम करने के दौरान उन्होंने यह अनुभव किया कि मैकडॉनल्ड्स के बर्गर काफी कीमती है जिसे साधारण परिवार नही खा पाता। वह काम करने के दौरान यह देखते भी थे कि मध्यम वर्गीय परिवार यहां के बर्गर को नही खरीद पाता था। यही सब देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न एक दुकान खोली जाए और मैकडॉनल्ड्स जैसे ही बर्गर बना कर कम रुपयों में बेचा जाए।
यह भी पढ़ें:- ये शिक्षक बेकार पड़ी बोतलों से पेड़ों को दे रहे पोषण, टपक विधि से हो रहा पौधों का उत्तम विकास
दुकान की नींव डाली
इसी सोच के साथ करण ने अपने छोटे भाई अर्जुन को साथ लेकर अपने इस दुकान (Shop) की नींव डाल दी और इस दुकान का नाम रखा एम.बी.ए बर्गर वाला।कल जिस मैकडॉनल्ड्स में करण काम करते थे उसी मैकडॉनल्ड्स के आधे दाम में वह लोगों के सामने बर्गर पड़ोस रहे हैं। इस दुकान के नाम के पीछे का कारण यह है कि करण अभी वर्तमान में चेन्नई (Chennai) से मार्केटिंग का डिस्टेंस कोर्स (Distance Course in Marketing) भी कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने दुकान का नाम MBA के साथ जोड़ा है।
कई किस्म के बर्गर
करण और अर्जुन अपने दुकान में कई किस्म के बर्गर बनाते हैं। उनके बनाए गए बर्गर ग्राहकों को खूब पसंद आता है। दोनों भाई ग्राहकों के बीच अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अलग-अलग प्रकार के बर्गर की बात करें तो क्रीम बर्गर (Cream Burger), क्रीम मैक्रोनी बर्गर, (Cream Macarony Burger), अमेरिकन चीज बर्गर (American Cheese Burger), नूडल बर्गर (Noodle Burger) आदि इनके दुकान में प्रसिद्ध हैं जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
शाम में दुकान पर भीड़
The Logically से बात करते हुए करण बताते हैं कि शाम होते ही दुकान पर ग्राहकों की लंबी लाइन लग जाती है। ग्राहकों के बीच उनके दुकान का अमेरिकन चीज बर्गर (American Cheese Burger) काफी लोकप्रिय है। दूर-दूर से लोग उनके दुकान के इस बर्गर को खाने आते हैं। करण ने बर्गर का दाम भी कम रखा है। उन्होंने दुकान पर एक शायरी भी लिखी हुई है जिसकी पंक्ति है कि “तुझे हारने से डर लगता है तो जीतने की इक्छा कभी मत करना”।
करण का लोगों को संदेश
करण कहते हैं कि कोई भी काम छोटा नही होता। काम को अगर अपने मन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने यही सोच कर अपने इस दुकान की शुरुआत की और आज वह इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वह लोगों को भी यह संदेश देते हैं कि जिस भी काम को आप कर रहे हैं उससे हमें प्यार करना चाहिए। आज करण और अर्जुन की जितनी तारीफ की जाए कम है।
The Logically भी करण-अर्जुन के इस शुरुआत की सराहना करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।