Wednesday, December 13, 2023

सिंगल चार्ज में 1000 KM चलने वाली इस कार के बारे मे जान लें, इससे दमदार EV कोई नही है

आज के दौर में प्रदूषण का मानव प्रजाति पर बहुत बुरा असर हो रहा है। बहुत सी बीमारियों का कारण प्रदूषण ही है। इससे बचने के लिए मनुष्य कुछ ना कुछ नया सोच रहा है और मनुष्य इलेक्ट्रिक कारों (Electric car) की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric car) के कई फायदे हैं। इससे कम प्रदूषण तो होता ही है साथ ही साथ आवाज भी नहीं होती है। इससे ध्वनि प्रदूषण की भी चिंता नही होती है। अगर इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो अपने बेहतरीन माइलेज के ल‍िए यह कार जानी जाती है। इसमें रनिंग खर्च 1 रुपये प्रति किमी से भी कम आता है, यह औसत रन‍िंग पेट्रोल कार के मुकाबले 80% सस्‍ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रॉनिक कार के बारे में बताएंगे जो एक बार ​फुल चार्ज करने पर 1000 किमी का सफर तय करेगी। आइये जानते हैं इस कार के बारे में।

खास तरह का कार
(VISION EQXX)

दरअसल,जर्मन कार मेकर मर्सिडीज जनवरी में अपनी नई इले​क्ट्रिक कार लाई है जो एक बार ​फुल चार्ज करने पर 1000 किमी का सफर तय करेगी। कंपनी की यह कार VISION EQXX नाम से बाजार में आई है। 3 जनवरी 2022 को लॉन्च हुई इस कार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी मर्सडीज बेंज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण की दिशा में बढ़ती हुई नजर आ रही है। 2030 तक यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्‍युफैक्‍चरर बनने को लेकर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी कई मॉडल तैयार कर रही है। इसी मॉडल को लेकर कंपनी ने एफ‍िशिएंट VISION EQXX लॉन्च किया है।

Mercedes Benz vision eqxx features in hindi

शानदार फीचर्स मौजूद
( VISION EQXX)

यह कार कई शानदार फीचर्स के साथ आई है। आपको बता दे कि एक बार चार्ज करने पर यह कार 1,000 किलोमीटर की रेंज देती है। पिछले साल इस कार के रेंज को 1200 किलोमीटर बताया गया था पर अब कंपनी के सीओओ मार्कस शेफर ने कहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक ड्राइव में लीड करने की अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर मजबूती से प्रगति कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी कंपनी अब शानदार फीचर्स के इलेक्ट्रिक कार बना रही है। आने वाले समय में यह और भी प्रभावशाली साबित होगा। उन्होंने इसके बारे में अपने सोशल साइट से जानकारी भी दिया है।

यह भी पढ़ें :- सिंगल चार्ज में 600 KM चलने वाली कार हो रही है लॉन्च, इसके साथ ही अनेकों दमदार फीचर्स मौजूद

भारत में नही हुआ लॉन्च
( VISION EQXX)

कंपनी ने भारत में इस कार के लॉन्चिंग के बारे में कुछ नही कहा है पर आने वाले दिनों में जल्द ही यह भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगी। इसकी कीमत के बारे में भी अभी कोई खुलासा नही है। अब देखने वाली बात होगी कि यह कर भारत के बाजार में कब आता है। अगर यह कार भारत के बाजार में आती है तो यह कार सभी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में सबसे अधिक फीचर वाला साबित होगा। भारत सरकाए द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल के लिए भी कई बार आग्रह किया गया है।

Mercedes Benz vision eqxx features in hindi

इलेक्ट्रिक वाहन का समय
(Electric car)

भारत सरकार का कहना है कि 2047 तक भारत में 100% इलेक्ट्रिक कारों का बाजार हो जाएगा। इसका कारण है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जाने से आम जनता की जेब ढीली होती जा रही है। उनके खर्च को बचाने के लिए कंपनी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कर रही है। जिससे उसके ग्राहकों को अपनी गाड़ी पर कम पैसे खर्च करने होंगे और उसको कुछ बचत होने लगेगी। भारत में इलेक्ट्रिक कार की मिनिमम कीमत 8.5 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ तक होती है। रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम से आम जनता परेशान है। इलेक्ट्रिक कार के आने से आम नागरिकों को बहुत लाभ मिला है।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।