कम लागत में अच्छी आमदनी के लिए लोग तरह-तरह के बिजनेस मॉडल का निर्माण कर व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं। परंतु कुछ लोगों को इसमें हानि मिलती है तो कुछ लोगों को लाभ क्योंकि इसे किस तरह आरम्भ कर डेवलअप किया जाए इसके विषय में लोगों को जानकारी नहीं होती।
ऐसे में अगर आप एक छोटे किसान हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो आप पशुपालन का चयन कर सकते हैं। इससे आपको डेयरी के अतिरिक्त कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। साथ ही इसके वेस्ट से आप अपने खेतों की उर्वरा क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आवश्यक है पूरी जानकारी होना। इस लेख द्वारा हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप कम लागत में बकरी पालन (Goat Rearing) कैसे करें ताकि इससे अच्छा लाभ मिल सके।
करें बकरी पालन
आज हमारे यहां दिन-प्रतिदिन दूध, मीट तथा इससे बनने वाले प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जो किसान हैं वो पशुपालन शुरू कर रहें हैं ताकि उन्हें दोगुना लाभ मिल सके। क्योंकि इसमें अधिक लागत नही है लेकिन लाभ अच्छा-खासा है। छोटे सीमन्त किसानों के लिए बकरी पालन बेहद लाभदायक है। Goat Rearing
एक्सपर्ट की राय
अगर हम एक्सपर्ट की राय मानें तो बकरी पालन शुरू करने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे उनके खुराक के बारे में लेकर अधिक जागरूक होना और इसका ध्यान रखना। इन्हें हमें दिन में लगभग 5 बार दाना-पानी और चारा देना चाहिए। चारे में आप हरा चारा, सूखा चारा तथा सपसे जरूरी स्पेशल नयट्रिएंट्स को शामिल रखना चाहिए। अब आगे आपको इसके हाजमे का ध्यान रखना चाहिए। Goat Rearing
रखे विशेष ध्यान
अगर आप व्यक्तिगत तौर पर बकरी पालन कर रहे हैं तो आप 5 बकरी रख सकते हैं लेकिन वही अगर आप कमर्शियल बकरी पालन कर रहे हैं तो यहां लगभग 100 बकरियां होनी चाहिए। क्योंकि उसे रहने के लिए खुले वातावरण की आवश्यकता होती है। अगर आपने दूध वाली बकरियों को रखा है तो उनके चारे में दाना को शामिल करिए ताकि वे दूध अच्छी तरह दें। आपको पानी का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें पानी की कमी ना हो। Goat Rearing
गर्भवती बकरियों के लिए निम्न बिन्दुए
अगर आपके फार्म में बकरियां गर्भवती हो चुकी हैं तो उनके लिए आप अलग शेड का निर्माण करें और उन्हें अन्य बकरियों से अलग ही रखें ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। उनके डाइट का भी आपको विशेष ध्यान रखना होगा। इन गर्भवती बकरियों को स्पेशल खुराक देनी चाहिए जैसे डाइट में हरा चना तथा दाना आदि। ताकि उनकी नस्ल अच्छी हो और वे तंदुरुस्त हो। Goat Rearing