Wednesday, December 13, 2023

इंडोर प्लांट्स के शौकीन हैं तो यह पौधा लगा सकते हैं, कम धूप के साथ पानी की भी आवश्यकता नही पड़ती

ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि कैक्टस केवल रेगिस्तान में ही उगता है पर वह नहीं जानते की इस वजह से वे एक सुंदर और अद्भुत पौधे को अपने बगीचे में खो रहे हैं। अब कैक्टस के पौधे को लोग सजावटी तौर पर घर में लगाते हैं। नर्सरी में यह पौधा आपको आसानी से मिल जाएगा। (Cactus planting at home)

कैक्टस के लिए आपको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। कम पानी और धूप में यह बेहतर ग्रो करता है। आइए जानते हैं कैक्टस के कुछ पौधों के बारे में जो आप अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं। (Types of cactus)

Cactus planting at home

पिनकुषन कैक्‍टस

इस कैक्‍टस के फूल बहुत ही मखमली होते हैं, जो कि झुंड में उगते हैं। इस पौधे को बिल्‍कुल भी मेंटेनेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

बिवेअर टेल कैक्‍टस

इस कैक्‍टस पर बनी पैड नुमा संरचना ऊदबिलाव के पूंछ की याद दिलाती है। इस पौधे के फूल पैच में उगते हैं।

पूरा विडियो यहां देखें –

बॉल कैक्‍टस

यह कैक्‍टस देखने में बॉल की तरह लगते हैं, जिनपर खूब सारे कांटे लगे होते हैं। यह घर को सजाने के लिये सबसे उपयुक्‍त पौधे होते हैं। इन्‍हें डायरेक्‍ट सनलाइट अच्‍छी नहीं लगती इसलिये इन्‍हें अंधेरे में रखें।

Cactus planting at home

रेनबो कैक्‍टस

यह रंग बिरंगे फूलों वाले कैक्‍टस होते हैं।

फेयरी कैसल

यह कैक्‍टस फेयरी टेल के महल की तहर दिखाई देती है, जिसमें छोटे बडे़ टावर होते हैं। आप इन्‍हें बगीचे में भी उगा सकते हैं और गमले में भी।