बहुत से लोगों को पेड़ पौधों का शौक होता है। वे कम जगह में भी गार्डनिंग का आईडिया निकाल लेते हैं और अपने घर पर गार्डनिंग करने लगते हैं। अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है, परंतु जगह की कमी के वजह से आप अपने शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम जगह में भी टैरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) कर सकते है? – methods of terrace gardening
घर पर उगा सकते हैं ताजी सब्जियां
टैरेस गार्डनिंग में ना केवल अपने पसंद के फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं, बल्कि टैरेस गार्डनिंग के जरिये आप घर की छत पर लौकी, करेला, भिंडी, खीरा आदि कई तरह की सब्जियां (Vegetables) भी उगा सकते हैं। घर पर उगाई गई ताजी सब्जियों का सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है। इसके लिए सबसे जरूरी है घर की छत का मजबूत होना।
घर की छत मजबूत हो तभी करे टैरेस गार्डनिंग
अगर आपकी घर की छत मजबूत है तो गार्डनिंग के लिए सबसे पहले छत की वाटर प्रूफिंग करना बहुत जरूरी है। पानी के लिए ड्रेनेज सिस्टम यानी पानी की निकासी लगवाए क्योंकि पौधों की वजह से लगातार बनी रहने वाली नमी घर की दीवारों को कमजोर बना सकती है। विशेषज्ञ की मदद से आप अपनी छत पर मौसम के अनुरूप पौधे लगा सकते हैं। – methods of terrace gardening
यह भी पढ़ें :- घर पर इन आसान तरीकों से उगा सकते हैं 50 किलो तक पपीता, नहीं होगी पपीता की कभी कमी: घर की खेती
प्लास्टिक बैग्स के जरिए लगाए गार्डन
प्लास्टिक बैग्स के जरिए भी अपने छत पर गार्डन लगा सकते है क्योंकि मिट्टी के भारी गमलों से घर को नुक्सान भी नहीं पहुँचेगा और यह सस्ती भी है। टैरेस गार्डन के लिए हैगिंग गमला भी एक अच्छा विकल्प है। इससे छत हरी भरी होने के साथ-साथ बास्केट में लटकते हुए फूल बहुत खूबसूरत लगते है। इस दौरान ख्याल रखे कि हर पौधे को उसकी जरूरत के मुताबिक धूप मिल सके। methods of terrace gardening
टैरेस गार्डन से घर का वातावरण रहेगा अच्छा
अपनी छत के गार्डन में वह सब्जियां या फल न लगाएं जिन्हें ज्यादा पानी देने की जरूरत पड़ती हो।टैरेस गार्डन से घर का वातावरण अच्छा होने के साथ-साथ घर ठंड़ा भी होता है। इससे आपको ताजे फल और सब्जिया भी मिल सकती है। साथ ही आपके गार्डनिंग का शोक भी पुरा हो जाएगा। – methods of terrace gardening
हैंगिंग गमलों का हो इस्तेमाल
टैरेस गार्डन के लिए हैगिंग गमलों का इस्तेमाल करना भी अच्छा विकल्प होता है। इससे न सिर्फ छत ज्यादा हरी भरी लगती है, बल्कि बास्केट में लटकते हुए फूलों वाले गमले गॉर्डन के लुक में चार चांद लगा देते हैं। अपने छत के पौधों की पूरी देखभाल करनी चाहिए। हर पौधे को उसकी जरूरत के मुताबिक धूप मिल सके इसकी व्यवस्था भी समुचित होनी चाहिए।