Wednesday, December 13, 2023

एक बार की चार्ज में 439 KM की रेंज कवर करती है, जानिए MG हेक्टर की इलेक्ट्रिक कार के बारे में

भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की डिमांड को देखते हुए ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी ZS EV इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में अपडेट किया है। अगर इसमें बदलाव की बात की जाए तो वह इसकी ड्राइविंग रेंज है, जो पहले के मुकाबले अब और बेहतर हुई है। कंपनी के अनुसार नई कार 439 किमी. तक की रेंज देगी। – capacity of ZS EV electric car increases

MG ZS EV electric car

ड्राइविंग रेंज को किया गया है बेहतर

ड्राइविंग रेंज को बेहतर करने के अलावा इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। यह कंपनी भारतीय बाजार में MG ZS EV की बिक्री करती है। हालांकि इसे अपडेट करने के बाड़े में कोई खबर नहीं आई है।

इलेक्ट्रिक एसयूवी में किया गया है बदलाव

आपको बता दे कि नई MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमे पेट्रोल इंजन वाली ZS की तरह ही नए शार्प LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स दिए गया हैं तथा ग्रिल को अलग से ना लगा कर बंपर का ही हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा रियर प्रोफाइल में अलॉय व्हील को अपडेट किया गया है।

MG ZS EV electric car

केबिन के अंदर भी किया गया है बदलाव

इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन के अंदर भी कई बदलाव किए गए हैं। नई MG ZS EV में MG iSMART इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्री डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के अनुसार नए फीचर्स, रिमोट कंट्रोल फ़ंक्शन और ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। – capacity of ZS EV electric car increases

यह भी पढ़ें :- 3 पहिए वाला इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 हज़ार में बुक करें, मात्र 40 पैसे की लागत में 1 KM का सफर तय करेगा

अपडेट मॉडल में चार्ज की भी क्षमता बढ़ा दी गई है

ZS EV इलेक्ट्रिक कार में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी पेश की गई है। इसका सबसे बड़ा बदलाव इसके बैटरी पैक में किया गया है, जिसमें 72 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी। पुराने मॉडल में मिलने वाली 262 किमी. की तुलना में यह अपडेट मॉडल सिंगल चार्ज में 439 किमी. चलने की क्षमता रखती है।

MG ZS EV electric car

ZS EV इलेक्ट्रिक कार को किया गया अपडेट

कंपनी के अनुसार साल 2022 में 51 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट में लाया जाएगा, जो 318 किमी. की रेंज ऑफर करेगा। मार्केट में अपने डिमांड को हाई रखने के लिए कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। – capacity of ZS EV electric car increase

बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से छुटकारा

बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है जिसमें इलेक्ट्रिक कार सबसे बड़ी भूमिका निभाती है उम्मीद करते हैं कि आने वाले भविष्य में लोगों की रुचि इलेक्ट्रिक कार के प्रति बढ़ेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक कार और गाड़ियों की कीमतों में भी गिरावट होगी।