Home Technology

आ गया स्मार्ट फोन से चलने वाला पंखा, अब सफर के दौरान भी मिलेगी AC जैसी ठंडक

Mini Smart phone fan runs with smartphone

चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC, कूलर का इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें ऑफिस या घर में ही गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन यदि तपती धूप में बाहर जाना पड़ जाए या सफर करना पड़े तो नाम से लोगों के पसीने छूटने लगते हैं।

ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे आप तपती गर्मी भी आसानी से सफर तय कर सकेंगे और ठंडी का भी एहसास होगा।

सफर को आसान बना देगा यह मिनी स्मार्ट फोन फैन

हम बात कर रहे हैं मिनी स्मार्ट फोन फैन (Mini Smart Phone Fan) के बारें में, जिसका इस्तेमाल करके सफर आसान बन जाएगा। इस पन्खे का इस्तेमाल करके USB केवल के जरिए मोबाइल को पावर बैंक के साथ कनेक्ट करना होता है। उसके बाद यह फैन चलने लगेगा।

यह भी पढ़ें:- बच्चों की परवरिश के यह मां बनी बिहार की पहली महिला Taxi Driver, लोगों ने दिया ताना लेकिन नहीं मानी हार

मिनी स्मार्ट फोन फैन बिजली की कम खपत करे इसके लिए इसमें दो प्लास्टिक के ब्लेड्स और सॉफ़्ट फोम दिए रहते हैं। इससे बिजली की खपत कम होने के साथ ही साथ ठंडी-ठंडी हवा भी मिलती है। इस फैन को बनाने का मुख्य ऊद्देश गर्मी के मौसम में ट्रेवल के दौरान लोगों को सहुलियत प्रदान करना है क्योंकि गर्मी के मौसम में सफर करना आम इन्सान के लिए मुश्किल भरा होता है।

कहां से खरीदें Mini Smart Phone Fan?

सफर के दौरान गर्मी से राहत पाने के लिए यह मिनी स्मार्ट फोन फैन काफी लाभदायक साबित होगा। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उप्लब्ध है जहां इसकी कीमत 500 रुपये है। लेकिन 70% की छुट होने के कारण आम आदमी इसे महज 149 रुपये में खरीद सकता है और ठंडी हवा का आनन्द ले सकता है।

Exit mobile version