अक्सर हमारे जीवन में कुछ दौर ऐसे आते हैं जहां सोंचा कुछ रहता है और हो कुछ और आता है। ऐसे में हम उसी को एक्सेप्ट कर खुश रहने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के विषय मे बताएंगे जिनकी ख़्वाहिश कुछ और थी लेकिन सफलता कहीं और मिली। उनका सपना था कि वह डॉक्टर बनें लेकिन आज वह एक प्रगतिशील किसान के तौर पर अन्य किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
मिश्रीलाल राजपूत (Mishrilal Rajput)
वह शख़्स हैं मिश्रीलाल राजपूत (Mishrilal Rajput) जो भोपाल (Bhopal) से ताल्लुक रखते हैं। वह खेती में नए प्रयोगों के लिए अपने क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त की है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे कि उनके खेतों में लाल भिंडी का उत्पादन होता है। इस लाल भिंडी में प्रचुर मात्रा में विटामिन है जिस कारण डिमांड मार्केट में खूब है। ये काफी में काफी महंगा भी बिकता है इस कारण किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। -Organic Farming by Mishrilal Rajput from Bhopal
डॉक्टर बनने का था सपना
किसान परिवार में जन्मे मिश्रीलाल राजपूत (Mishrilal Rajput) की ख़्वाहिश खेती नहीं थी वह डॉक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के बाद बायोलॉजी से 12वीं की डिग्री हासिल की। ताकि आगे अपने सपने को पूरा करें। लेकिन उनकी ज़िंदगी को कुछ और ही मंजूर था जिस वजह से उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हुआ। उन्होंने 1989 से खेती शुरू की हालांकि इस दौरान खेती में उतनी सुविधाएं नहीं थी। आगे उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय से कॉन्टेक्ट कर बीजों के विषय में जानकारी लेना प्रारंभ किया। -Organic Farming by Mishrilal Rajput from Bhopal

किया औषधीय खेती
वर्ष 1990 में उन्होंने अपने खेत में WH 147 गेंहू तथा हाइब्रिड के टमाटर बोए। हालांकि ये सारी चीजें नए प्रयोगों द्वारा सम्पन्न हुई थी। उन्हें अपने इस प्रयोग में सफलता मिली जिसे देखकर अन्य किसान भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने खेतों में इसकी बुआई करने लगे। उन्होंने वर्ष 1998 में औषधीय खेती प्रारंभ की जो उनके राज्य में सबसे पहली कोशिश रही, इससे पूर्व किसी ने भी यहां औषधीय खेती नहीं की थी। -Organic Farming by Mishrilal Rajput from Bhopal
हमेशा रहे हैं चर्चा का पात्र
उन्होंने खेतों में लेमन ग्रास, सफेद मूली तथा मेंथा आदि की बुआई की। वह अपने खेतों में हमेशा नए-नए प्रयोग करते हैं। उन्होंने एक बार काला नमक चावल को खेतों में उगाया जिस कारण वह काफी प्रसिद्ध हुए। इसके अतिरिक्त लाल भिंडी तथा नीला आलू भी चर्चा का पात्र बना रहा। अन्य आलू एवं भिंडी के अतिरिक्त ये नीले आलू और लाल भिंडी में प्रचुर मात्रा में विटामिन्स होता है। -Organic Farming by Mishrilal Rajput from Bhopal
यह भी पढ़ें:-इस किसान ने बंजर जमीन पर शुरू की खजूर की खेती, आज कमा रहे हैं 35 लाख रुपए सलाना
मिला है सम्मान
खेती में नए प्रयोगों तथा मिली सफलता के लिए उन्हें वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश कृषि भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह लगभग 22 एकड़ भूमि में खेती कर अन्य किसानों को जागरूक कर रहे हैं। वह खेती से अच्छी कमाई करते हैं। उन्होंने सिर्फ फूलगोभी से 8 लाख रुपए के करीब कमाई की थी। –Organic Farming by Mishrilal Rajput from Bhopal