Wednesday, December 13, 2023

Mobile App Loan fraud: भूलकर भी इन एप्प से लोन न लें, इज्जत गंवाने के साथ लाखों का चूना लगेगा

पैसे की जरूरत होने पर लोगों को Loan लेने का रास्ता दिखता है और वह बैंक या फिर अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर अपना काम चलाते हैं। लेकिन इनसब के अलावा आजकल Mobile App Loan भी खूब चल रहा है, जिसमे हर रोज Fraud की शिकायत सुनने को मिलती है।

Mobile app loan fraud क्या है?

सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इस तरह के Loan Fraud में लोग कैसे फंस जाते हैं। RBI के रिपोर्ट के अनुसार Android पर ऐसे 600 से भी अधिक Apps हैं जो Loan देने का झांसा देते हैं और इसमें जनता का चूना लगाया जाता है।

जानिए Mobile app loan fraud कैसे होता है

मान लीजिये आपको Loan की जरूरत है और कहीं ना मिलने पर आपने Google पर Loan के बारे में सर्च किया। इसके बाद गूगल पर आपको ऐसे सैकडों वेबसाइट्स या App दिख जाएंगे जो लोन देने की बात करते हैं।

यह भी पढ़ें :- Bike के चोरी से बचने के लिए खर्च करें मात्र 823 रु, यह Anti Theft Alarm आपको तुरंत सचेत करेगा

यहां आप कर बैठते हैं पहली गलती

इन Mobile Loan Apps को इनस्टॉल करते ही यह आपके Gallery और Contacts का पूरा एक्सेस ले लेते हैं, जिससे वह आगे गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं।

अगर गलती से आपको 5000-10000 का लोन मिल भी जाता है तो खुश होने की जरूरत नही है, क्योंकि अगले महीने वह इसी अमाउंट का लाखों रुपया वसूलने वाले हैं। अनेकों तरह के चार्जेज जोड़कर वह इन छोटे-छोटे Loan को 5 से 10 गुना अधिक Pay करने के लिए बोलते हैं, और जब आप नही Pay करेंगे तो आपको धमकी भरे मेसेज आने शुरू हो जाते हैं

Mobile app loan fraud
Mobile app loan fraud

Mobile app loan fraud की तरफ से इस तरह की धमकियां मिलती हैं

  1. चूंकि उनके पास आपके सारे कॉन्टेक्ट्स उपलब्ध हैं, तो वह आपके कांटेक्ट में सभी नम्बर पर मेसेज भेजकर आपको बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
  2. इनके पास आपके Gallery का भी एक्सेस होता है, इस केस में आपके पर्सनल फोटोज को फोटोशॉप कर Blackmail करने की कोशिश करते हैं
  3. इनके पास आपके मैसेज का भी एक्सेस होता है, इस तरह आपको सारी जानकारी उनके पास उपलब्ध होती है

आपके लिए सबसे जरूरी बात

अगर आप इस परिस्थिति में फंस चुके हैं तो एक बात की गांठ बांध लीजिये, वह आपको तबतक Blackmail करते रहेंगे जबतक आपको अपना घर बेचकर उन्हें पैसा ना देना पड़े। इसका मतलब बिल्कुल साफ है, एक डिमांड पूरा होते ही, उनके तरफ से दूसरी डिमांड आ जाती है

Mobile App Loan Fraud से कैसे बचें

सबसे पहले आप किसी बैंक से ही लोन लेने की कोशिश करें, अगर यह सम्भव नही है तो ही Mobile में सर्च करें।

अगर आप Play Store से ऐसा कोई App Download करना चाहते हैं, तो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर लें, अन्यथा आपके फंसने के चांस अधिक रहेगा। यह समझने की कोशिश ना करें कि गूगल से डाउनलोड किए गए एप्प गलत नही हो सकते हैं। इस बात के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।

अगर आप Mobile App Loan se ब्लैकमेल हो रहे हैं तो कैसे बचें

इस परिस्थिति में एक बात की गांठ बांध लीजिये, आप चाहे जितना भी पैसा दे दीजिए, आपको धमकियां मिलती रहेंगी। इस परिस्थिति में जल्द से जल्द Cyber Cell को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित करें।

एक बार Cyber Cell में इस घटनाक्रम को आपने सूचित कर दिया है तो यह जिम्मेदारी पुलिस की होगी और वह इस घटना के बारे में छानबीन करेंगे।