Wednesday, December 13, 2023

सरकारी नौकरी छोड़कर शुरू किया मवेशी पालन, आज डेयरी फार्म से आमदनी के साथ लोगों को दे रहे रोजगार

आज की युवा पीढ़ी सरकारी नौकरी पाने के लिए हर कम्पटीशन लेवल का एग्जाम दे रही है। फिर भी सीटों की संख्या कम रहने के कारण इसमें बहुत कम ही लोगों का चयन हो रहा है। ऐसे में कई पढ़ाई छोड़ पैसे कमाने के लिए अन्य तरीकों का चयन करते हैं जैसे, कृषि, मवेशी पालन, गार्डेनिंग वह अन्य प्रकार के बिजनेस आदि। कुछ तो ऐसे होते हैं जो अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर ऐसे कार्यों में हाथ आजमाने लगते हैं और सफलता की कहानी लिख देते हैं।

आज इस पेशकश में हम एक ऐसे शख्स मोनवीर कुंडू के विषय में पढ़ेंगे जिन्होंने 2 सरकारी नौकरी को छोड़ा और मवेशीपालन कर ना सिर्फ खुद सफलता पाई बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दिया।

इस लेख के अतिरिक्त आप इसमें एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आपको ये समझना आसान होगा कि उन्होंने इसकी शुरूआत कब और कैसे की? आखिर इसके लिए उन्होंने कितना स्ट्रगल किया और कैसे इससे लाखों रुपए कैसे कमा रहें हैं? ये देखने के बाद आप भी इसे आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।

मोनवीर कुंडू (Monvir kundu)

वह युवा हैं मोनवीर कुंडू (Monvir kundu) जो हरियाणा (Hariyana) के रोहतक (Rohtak) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने वर्ष 2006 में महेंद्रगढ़ में जॉइन की। उस दौरान वह BWD में कार्यरत हुए और 5 वर्ष सेवा दी आगे उन्होंने वर्ष 2011 में नौकरी को रिजाइन किया और घर आ गए। वह बताते हैं कि हमारे जीवन में ऐसा वक्त जरूर आता है जो हमेशा याद रहता है। वही 2012 में उनका सलेक्शन हरियाणा पुलिस में LTV ड्राइवर के तौर पर हुआ। उन्होंने मात्र 12वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की है लेकिन जितना पढ़ा है वह उनके लिए काफी सहायक रहा। परन्तु उन्होंने इसे जॉइन नहीं किया क्योंकि उन्हें पैसा कमाना था ना कि नौकरी के पीछे दौड़ना था। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

जब वह घर आए तो उन्होंने यहां अपने घर के 1 भैंस से अपने फार्म की शुरूआत की। वह कहते हैं कि अगर इंसान लाइफ में पैसा कमाना चाहता है तो वह बिजनेस करें और जिंदगी को धक्का मारते हुए आगे ले जाना चाहता है तो नौकरी के पीछे दौड़े। बिजनेस में पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है लेकिन नौकरी से आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते। हलांकि आपको इसमें काफी मेहनत करना होगा आप जितना मेहनत करेंगे उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

दूध बेचने वाले से डेयरी फार्म का आईडिया

अपने दिनों को याद करते हुए वह कहते हैं कि मुझे एक वक्त 20 हजार रुपए की जरूरत थी जो एक दूध वाले ने मुझे दी। उसके बाद ही ये बात मेरे जीवन में परिवर्तन लाया। मैंने ये तय किया कि एक दूध बेचने वाला इतना अच्छा पैसा कमा सकता है तो मैं क्यों नही?? उन्होंने डेयरी फार्म का व्यवसाय प्रारम्भ करने का निश्चय किया और इसकी शुरुआत कर दी। 10 माह में अब उनके पास 11 पशुएं हो गई और वह इनसे लाभ कमाने लगें। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

यह भी पढ़ें:-बांस से बने इस टिफिन बॉक्स को देखें, आकर्षक होने के साथ पर्यावरण के लिए है अनुकूल, लोगों में मची लेने की होड़

वह कहते हैं कि इस व्यवसाय में 60% लाभ निश्चित है। मैं भी इससे हर माह 2 लाख से 3 लाख रुपए कमा चुका हूं हालांकि अब दायरा काफी अधिक बढ़ चुका है। शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ ही पशुओं से शुरुआत की थी और उन्हें कुछ ही पैसे लाभ मिलते थे परंतु आज वह अपने इस डेयरी फॉर्म को अधिक बढ़ा भी चुके हैं और अधिक लाभ भी कमा रहे हैं। उनका पहला डेयरी फॉर्म अलग जगह पर था परंतु आज उन्होंने जो फार्म खोली है वह कई एकड़ में फैला हुआ है। हालांकि इसके लिए उन्होंने इस जमीन को लगभग 20 फुट ऊंचा उठाया है क्योंकि यह ज्यादा गहरी थी और आज उनका यही पर डेयरी फार्म काफी अच्छा चल रहा। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

पहले मिली है निराशा

एक वक्त ऐसा था कि उनकी 7 भैंस एक ही साथ मर गई उस दौरान उन्हें निराशा हुई परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक बार पुनः शुरुआत की। जब भैंस मरी थी तो कारण था उनमें फूड पॉइजन होना। इसीलिए वह कहते हैं कि अगर आप अपने पशुओं को चारा दे रहे हैं तो उनका अच्छी तरह टेस्ट कर लें कि वे ताजी एवं शुद्ध है या नहीं। वह कहते हैं कि बिजनेस में घाटा होना स्वाभाविक ही बात है कि जब तक आप को निराशा हाथ नहीं रहेगी तब तक आप पैसे की अहमियत को नहीं समझ पाएंगे और जब तक पैसे की अहमियत को नहीं समझेंगे तब तक आपको पैसे कमाना भी नहीं आएगा। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

वह कहते हैं कि अगर हमारे परिवार का सहयोग रहा तो हम किसी भी कार्य में अपार सफलता हासिल कर सकते हैं। इसीलिए यह आवश्यक है कि आप किसी भी छोटे कार्य की शुरुआत करें तो अपने परिवार के सहयोग से अवश्य करें। आप अपने अथक प्रयास के कारण किसी भी कार्य में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बिजनेस का एक और फायदा है कि आपको किसी के ऑर्डर का इंतजार नहीं करना होगा और आप किसी के गुलाम बनकर काम नहीं करेंगे। आपको जो काम जब करना है, जितना मन करना है, उतना कर सकते हैं क्योंकि यह आपका स्वयं का कार्य है। इसके अतिरिक्त आप कुछ लोगों को इसमें जोड़ भी सकते हैं जिन्हें रोजगार की जरूरत हो। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

यह भी पढ़ें:-इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद शुरु किया केंचुआ खाद बनाने का काम, कई लोगों को रोजगार से जोड़ा

डेयरी फार्म के लिए नही लिया है ट्रेनिंग

उन्होंने अपने इस कार्य के लिए कहीं से भी ट्रेनिंग नहीं ली है उनका मानना है कि अगर ऊपर वाले का साथ रहा तो हम किसी भी कार्य में सफलता हासिल कर लेंगे। वह हमें स्वयं ही ट्रेनिंग देते जाएंगे कि आगे आपको क्या करना है। बस आपको अपने हिम्मत और परिश्रम के बदौलत कार्यों को जारी रखना है ना कि किसी कारणवश निराशा हाथ लगने पर उसे छोड़ देना है।

अगर आप भी इस व्यवसाय को प्रारंभ करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना। ध्यान रहे कि जब आप फार्म शुरू कर रहे हैं तो उन्हीं पशुओं को रखें जो 15 से 20 लीटर दूध देती है। क्योंकि आप इनसे लाभ कमा सकते हैं वही जो पशुएं कम दूध देंगे उनसे लाभ कमाना थोड़ा मुश्किल है। इसके अतिरिक्त उनके खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखें ताकि वह हमेशा स्वस्थ रहें और उन्हें कोई बीमारी ना हो। -Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees

उन्होंने अपने फार्म पर आईपी कैमरा भी लगाया हुआ है ताकि अगर वह काम से कहीं बाहर रहे तो फोन में कैमरा को कनेक्ट कर करके देख सके कि उनके लेबर क्या काम कर रहें हैं या फिर कोई पशुओं की सुरक्षा का ध्यान रख रहा या नहीं। वह अपने काम को अच्छी तरीके से करेंगे इसके साथ ही मन में डर भी बना रहेगा कि अगर मैं काम मे ढिलाई करूं और मालिक ने देख लिया तो डांट लगेगी।

इसके अतिरिक्त आपके यहां लाइट की व्यवस्था करनी है अगर आपके यहां बिजली है लेकिन बार-बार कट जाती है तो आप जनरेटर का व्यवस्था रखें ताकि पशुओं को दिक्कत ना हो। क्योंकि कुछ पशुओं को हवा ना लगने के कारण भी परेशानी होती है। इसीलिए आपको इन बातों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। आप बुल तैयार कर सकते हैं ताकि सीमन के लिए इसका उपयोग कर सकें। –Monvir kundu from Hariyana Started Dairy farm and erned lakhs rupees