Wednesday, December 13, 2023

मां-बेटी ने एक साथ पास की सब-इन्स्पेक्टर फिटनेस टेस्ट, अब दरोगा बन करेंगी देश सेवा

आजकल देश के अधिकांश युवाओं की चाहत है सरकारी नौकरी और इस चाहत को पूरा करने के लिए वे दिन-रात एक करके मेहनत करते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी मिलना काफी मुश्किल है और ऐसे में यदि किसी के यहां सरकारी नौकरी लग जाएं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। कुछ ऐसा ही कारनामा तेलंगाना की एक मां-बेटी की जोड़ी ने किया जो एक साथ सब-इन्स्पेक्टर बनी हैं।

इसी क्रम में चलिए जानते हैं इस मां-बेटी की प्रेरणादायक कहानी-

मां-बेटी ने एक साथ पास की पुलिस भर्ती परीक्षा

हम बात कर रहे हैं कि हैदराबाद (Hyderabad) के खम्मम (Khammam) क्षेत्र की रहनेवाली थोला नागमणि (Tholla Nagamani) और उनकी बेटी थोला त्रिलोकीनि (Tholla Trilokini) की, जिन्होंने एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करके सब-इंस्पेक्टर बनी हैं। दरअसल, बीते 14 दिसंबर को कैडेट ट्रेनी पुलिस सब-इन्स्पेक्टर/ कंसटेबल पदों के चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया था।

पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया (Telangana Police Exam) के फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 38 वर्षीय थोला नागमणि और उनकी 21 वर्षीय बेटी थोला त्रिलोकीनि ने 800 मीटर की दौड़, शॉट पुट और लॉन्ग जंप परीक्षण को क्वालीफाई करके सफलता हासिल की है। Mother & daughter qualify Telangana police exam together.

यह भी पढ़ें:- एक आंख से नहीं देता है दिखाई लेकिन नहीं मानी हार, रिक्शा चालक की बेटी ने Math विषय में Gold Medal हासिल किया

पहले पुलिस विभाग में होम गार्ड के पद पर कार्य कर चुकी हैं नागमणि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सब-इन्स्पेक्टर की परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल करने वाली थोला नागमणि (Tholla Nagamani) ने बीकॉम की पढ़ाई की है जबकी उनकी बेटी थोला त्रिलोकीनि (Tholla Trilokini) ने हाल ही में खम्मम से RJC की डिग्री हासिल करके PG कॉलेज से B.Sc की पढ़ाई पूरी की है। बता दें कि, नागमणि पहले पुलिस डिपार्टमेंट में होम गार्ड की नौकरी कर चुकी हैं और अभी उनका चुनाव कॉन्सटेबल के लिए हुआ था।

नहीं है खुशी का ठिकाना

तेलंगाना पुलिस भर्ती परीक्षा (Telangana Police SI Fitness Test) में एक साथ सफलता प्राप्त करने से उनके घर में खुशी का माहौल है। नागमणि (Tholla Nagamani) कहती हैं कि, उन्हें बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है कि उनकी बेटी का भी चयन हुआ है। अब हम दोनों मां-बेटी एक साथ पुलिस बनकर देश सेवा करेंगे। इसके अलावा बेहद खुशी है कि हमने इस परीक्षा में कामयाबी हासिल की।

The Logically थोला नागमणि और उनकी बेटी थोला त्रिलोकिनी को इस सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।