अगर मन मे लगन हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल किया जा सकता है। अब वह कार्य या फिर क्षेत्र छोटा ही क्यों ना हो?? उपर्युक्त लाइन के उदाहरण हैं मुकेश मदारिया। आज तक आप सबने ये सुना होगा कि लोग फल बेचकर पैसे कमा रहे हैं परन्तु आज ये सुनेंगे कि मुकेश मदारिया नामक किसान फलो से नहीं बल्कि पेड़ो को बेचकर पैसा कमाते है। वह एक तीर से 2 निशाने वाली कहावत साबित कर रहे हैं।
मुकेश मदारिया की कहानी
मुकेश मदारिया (Mukesh Nadariya) जो कि राजौड़ा से ताल्लुक रखते हैं उनके पास 10 बीघा जमीन थी, जहां उन्होंने खेती प्रारंभ की और यहां संतरा, अमरूद, बैर, पपीता जैसे कई फसलों की बुआई की। अब वह इन पौधों को बेचकर आसानी से लाखों रुपए कमा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हम चाहे तो किसी भी कार्य को दिल से कर के पैसे कमा सकते हैं। जब उनके पास पैसे इकठ्ठे हो गएं तो उन्होंने कुछ बीघा जमीन भी खरीद और खेती दायरा बढ़ा दिया। उनके बगीचे में आपको VNR किस्म के अमरूद के पौधें अधिक मिलेंगे। -Grating technique by Mukesh Madariya
किया है बीएसी की उपाधि प्राप्त
उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के उपरांत बीएससी की डिग्री हासिल की है। शुरुआती दौर में वह रायपुर गए और यहां से पौधों पर लाकर फिर अपने बागों में लगाया। आज उनके पास एक पौधे से अनेकों पौधे तैयार हो चुके हैं। वह हमेशा नई तरकीब सोचते रहते हैं और बगीचे में इसका उपयोग करते रहते हैं। उन्होंने बागवानी के क्षेत्र में वो सफलता प्राप्त की है जो हर किसी के बस की बात नहीं। -Grating technique by Mukesh Madariya
वीडियो देखें:-👇👇
करते हैं ग्राफ्टिंग तकनीक का उपयोग
वह अपने बागवानी में पौधों को तैयार करने के लिए ग्राफ्टिंग तकनीक का उपयोग करते हैं। उनके बाग में आपको अमरूद के और कई किस्म मिल जाएंगे जैसे रेड डायमंड, वीएनआर आदि। वह हमेशा शहरों का दौरा करते रहते हैं और वहां से नई नई किस्म के फलों के पौधे लाकर बागों में लगाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि जब कोई जिस मार्केट में नया आता है तो वह खूब बिकता है इसलिए मैं हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहता हूं ताकि अच्छा लाभ कमा सकूं। -Grating technique by Mukesh Madariya
मार्केट में क्या है फलों का मूल्य
अगर हम रेड डायमंड में किस्म के अमरूद के मार्केट भाव की बात करें तो यह 140 रुपए प्रति किलोग्राम बिकता है। अगर ये इतने में ना भी बिके तो लगभग 80 प्रति किलोग्राम में आसानी से बिक जाता है। वैसे तो अधिक मात्रा में स्थानीय लोग इसे लेते हैं और उन्हें बाजारों का दौरा कम करना पड़ता है। इस किस्म की अमरूद की खासियत यह है कि अगर आपने इसे तो लिया है 7 दिनों तक रख सकते हैं यह जल्दी खराब नहीं होता। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है यह कई बीमारियों से लड़ने में सहायता पहुंचाता है और उसकी ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होता है। -Grating technique by Mukesh Madariya
एक पौधे से बनाते हैं अनेक पौधे
उनके बाग में 1000 रेड डायमंड पौधे हैं और वह ग्राफ्टिंग तकनीक का उपयोग कर उन पौधों से अनेक पौधे का निर्माण करते हैं और अच्छा पैसा कमा रहे है। उनके यहां किसान पौधों के लिए आर्डर देते हैं और वह पौधे तैयार कर उन्हें बेंचते हैं। वह लगभग 3000 ऑर्डर को पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते हैं और इस कार्य में लगे हुए हैं।-Grating technique by Mukesh Madariya
अगर अन्य किसान चाहे तो उनसे जानकारी लेकर स्वयं भी इसे शुरू कर सकता है और पैसे कमाने के साथ शुद्ध और ताजे फलों का सेवन भी कर सकता है। ये निश्चित है कि अगर सभी किसान मुकेश के सोंच को अपनाकर खेती करे तो वह अच्छा पैसा कमा सकता है। –Grating technique by Mukesh Madariya