किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप उम्रदार और तजुर्बावान हो। अक्सर लोग छोटी उम्र में कुछ ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं जिससे वह अन्य लोगों के लिए उदाहरण बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख़्स की कहानी बताएंगे जिन्होंने छोटी उम्र में शेड डालकर मशरूम की खेती प्रारंभ की। आज वह अपनी खेती से लाखों रुपए का लाभ कमा रहे हैं और अन्य लोगों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
बनाया खेती को अपना करियर
वर्तमान के वक्त में युवाओं की ख़्वाहिश शिक्षा संपन्न होने के बाद, अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी हासिल करने की है। ताकि वह ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत कर सकें। परंतु दलजीत सिंह (Daljeet Singh) इन युवाओं से अलग सोच रखते हैं और खेती-किसानी क्षेत्र में हाथ आजमाकर आज लखपति बन चुके हैं। -Mushroom Farming By Daljeet Singh From Harbanspura
कमा रहें हैं 14 लाख रुपए
दलजीत सिंह (Daljeet Singh) तरनतारन जिले के हरबंसपुरा ( Harbanspura) गांव से ताल्लुक रखते हैं। वह अपने क्षेत्र में मशरूम की खेती के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने साल 1999 में शेड डालकर मशरूम की खेती प्रारंभ की। वह इस खेती से मात्र 5 से 6 महीने में लगभग 14 लाखों रुपए की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। -Mushroom Farming By Daljeet Singh From Harbanspura
यह भी पढ़ें :- कमरे में मशरूम उगाकर बनी आत्मनिर्भर, 43 वर्षीय पुष्पा आज अपने परिवार का खर्च खुद उठाती हैं
मिल चुका है सम्मान
वह मशरूम की खेती से लाभ तो कमा ही रहे हैं साथ हीं अन्य लोगों को इससे जोड़ भी रहे हैं। वह युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं ताकि वह मशरूम फार्मिंग सिख सकें। मशरूम को लाभकारी कारोबार बनाने के लिए उन्हें एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से सम्मानित भी किया गया है। -Mushroom Farming By Daljeet Singh From Harbanspura
The Logically मशरूम की खेती कर अन्य युवाओ को इसके गुर सिखाकर इससे जोड़ने के लिए दलजीत सिंह (Daljeet Singh) की तारीफ करता है। -Mushroom Farming By Daljeet Singh From Harbanspura