देश में बढ़ती धार्मिक उन्मादों के बीच बिहार से एक बेहद सुकून देने वाला समाचार मिला है जिसमें एक मुस्लिम समुदाय से सम्बद्ध रखने वाले इश्तियाक अहमद खान ने बिहार के कैथवलियामें अपनी ढाई करोड़ की जमीन विराट रामायण मंदिर के निर्माण के लिए दान स्वरूप भेंट किया है। सरकारी लेखा-जोखा के हिसाब से इस जमीन की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है।
जहां देश में चारों तरफ धर्म को लेकर हिंदू-मुस्लिमों के बीच धार्मिक टकराव देखने को मिल रहे हैं वही इश्तियाक अहमद खान ने यह जमीन दान स्वरूप देकर इन दोनों समुदायों के बीच भाईचारा का एक अनोखा संदेश दिया है। भारत मे ऐसे अनेकों उदाहरण मिलते हैं जब लोगों ने धर्म से उठकर इस तरह का कार्य किया है और प्रेम को सर्वश्रेष्ठ माना है।
यह भी पढ़ें :- कभी बीएचयू की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेचनी पड़ी मां का कंगन, आज विश्वविद्यालय में 5 लाख रुपए दिए दान
कौन हैं इश्तियाक अहमद खान
गौरतलब है कि इसकी इश्तियाक अहमद खान गुवाहाटी में एक व्यवसाई हैं, जो एक जमीदार घराने से ताल्लुक रखते हैं। जब उन्हें पता चला कि बिहार में विश्व की सबसे ऊंची रामायण मंदिर के निर्माण कार्य में जमीन के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है, तब उन्होंने 23 कट्ठा जमीन दान देने का निर्णय लिया और पटना स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने इस बात की अधिकारी घोषणा भी की।
पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य कुणाल किशोर ने यह जानकारी दी कि कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर की निर्माण होने वाली है। जहां जमीनों को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जब इश्तियाक अहमद खान को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पूरी आस्था के साथ अपना 23 कट्ठा जमीन दान करने का निर्णय लिया। अब इस बात से प्रेरित होकर गांव के अन्य लोग भी अपनी जमीन दे रहे हैं।
भारत एक ऐसा देश है जहां सभी समुदायों के लोग एक दूसरे के साथ रहते हैं और भाईचारे का वाहन करते हैं इस परिस्थिति में ऐसे कदम उठाना एक दूसरे के संबंधों को मजबूत बनाने का कार्य है। इश्तियाक अहमद खान द्वारा उठाये गए इस सकारात्मक पहल को हम The Logically की तरफ से नमन करते हैं।