हमारे भारत देश में ऐसी कई जगहों मौजूद हैं, जो अपनी अलग-अलग विशेषताओं के वजह से काफी मशहूर है जैसे कुछ जगहें घूमने के लिए, कुछ खाने-पीने के लिए, कुछ रहने के लिए तो कुछ भूतियां और डरावनी होने की वजह से है। राजस्थान में स्थित भानगढ़ किले से लेकर मुंबई में स्थित मुकेश हिल आदि सभी जगहों को भूतिया होने की वजह से जाना जाता है।
इसी कड़ी में यदि बेहद खौफनाक जगहों की बात करें तो उसमें दार्जिलिंग जिले के एक गांव अपनी खौफनाक गाथाओं के लिए काफी प्रचलित है। चलिए जानते हैं उस डरावनी जगह के बारें में जिसकी कहानी सुनने या पढ़ने से ही लोगों की रूह कांप जाती है।
कहां स्थित है वह भूतिया जगह?
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले में स्थित पर्वतीय गांव कुर्सियोंग (Kurseong Village) में एक छोटे-से पहाड़ी को “दाओ हिल” (Dow Hill) के नाम से जाना जाता है। इसे डरावनी और भूतिया एक्टिविटीज जैसे कटे हुए सर वाले भूत, रहस्यमयी जंगल और भूतिया इमारतों आदि जगहें काफी प्रसिद्ध हैं। यहां की अजीबो गरीब हरकतों के वजह से इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
दाओहिल के बारें में कुछ और बातें…
दरअसल, कुर्सियोंग गांव का दाओ हिल स्टेशन (Dow Hill Station) दार्जिलिंग से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसे देखने पर बेहद शांत वातावरण की अनुभूति होती है। लेकिन कहते हैं न कि पानी को शांत देखकर उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए अन्यथा नुक्सान हो सकता है। इस हिल स्टेशन की स्थित भी कुछ ऐसी ही है, यहां के शांत नजारों के पीछे बुरे सपनों का डेरा है। इस सुरम्य पहाड़ी पर ऐसी अनेकों घटनाएं घटित हुई हैं जिसके कारण इसे सबसे डरावनी हिल स्टेशन का नाम मिल गया है।
यह भी पढ़ें:- Curdi: भारत का एक अनोखा गांव जो साल में सिर्फ एक बार ही आता है पानी से बाहर, वजह हैरान कर देगी
दाओ हिल के डेथ रोड की भयावह कहानी
दाओ हिल के पास से दाओ हिल के फॉरेस्ट ऑफिस के लिए एक सड़क गुजरती है, जिसे “डेथ रोड” (Death Road) कहा जाता है। यहां सिर कटे बच्चे की कहानी काफी प्रचलित है, जिसे सुनकर वहां के स्थानिय लोगों के साथ-साथ पर्यटक के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोगों के द्वारा इस सड़क पर सिर कटे बच्चे को देखने की बात कही है, जो पलक झपकते ही जंगल से गायब हो जाता है।
कई लोगों ने की गुत्थी सुलझाने की कोशिश मगर नहीं मिली सफलता
दुनिया में ऐसे अनेकों लोग हैं जो रोमांच के बेहद शौकीन होते हैं और वे इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। कुछ ऐसे रोमांच के शौकीन लोग और वहां के स्थानिय लोगों ने इस डरावनी जंगलों की सैर करके वहां की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन नतीजा बेहद खौफनाक मिला। वहां के ग्रामीणों के अनुसार, जब इस भयावह जंगल के घने हिस्से में कोई प्रवेश करता है तो ऐसा लगता है जैसे कोई उन्हें लगातार घूर कर देख रहा हो।
इतना ही नहीं कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि डरावनी लाल-लाल आंखें घुरते हुए कहीं अचानक गायब हो जाती हैं। इसके अलावा लोगों का कहना है कि जन्गल में एक औरत का भूत भटकता है जो मटमैले रंग के कपड़े में होता है। लोगों का मानना है कि वहां का वातावरण कुछ इस प्रकार है कि वाहन जानेवाले लोग मानसिक तौर पर काम करना बन्द कर देते हैं और बाद में आत्महत्या कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें :- अंटार्कटिका की 6200 फीट मोटी बर्फ की चादर पिघली तो क्या होगा..जानकर हो जाएंगे हैरान
दाओ हिल में स्थित है एक भूतहा स्कूल
वैसे तो यहां की आबादी बेहद कम है लेकिन यहां सौर वर्ष पुराना विक्टोरिया बॉयज हाई स्कूल मौजूद है, जिसे देखकर लगता है कि पहले यहां अधिक लोग रहे होंगे। हालांकि, यह स्कूल भी भूतिया होने की वजह से बदनाम हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां कई मौत की घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसका आजतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहां के लोगों के अनुसार, सर्दियों के मौसम में स्कूल के ग्राउंड में बच्चों के खेलने की आवाजें आती हैं। इतना ही नहीं इसी खौफनाक घटनाओं की वजह से ठंडी के मौसम में 4 माह तक यह स्कूल बंद रहता है।
कैसे जा सकते हैं दाओ हिल?
दाओ हिल (Dow Hill) के बारें में इतना पढ़ने के बाद कई लोगों की रूह कांप उठी होगी, लेकिन यदि आपको डर नहीं लगा और हिम्मतवाले है तो आप स्वयं जाकर वहां के भूतिया गतिविधियों का सामना कर सकते हैं।
ऐसे पहुंचे नई दिल्ली से किस्योंग गांव
रेल मार्ग – यदि आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो नई दिल्ली से नई जलपाईगुड़ी तक जानेवाली ट्रेन का सफर तय कर सकते हैं। यहां जाने में आपको 24 घन्ते का समय लगेगा। इस रेलवे स्टेशन से दाओ हिल जहां आप टैक्सी की मदद से 1.15 घन्टे में जा सकते हैं, की दूरी 42 किलोमीटर है।
हवाई मार्ग- यदि आप इस खौफनाक जगह की सैर के लिए हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नई दिल्ली से प्रतिदिन बागडोगरा तक जानेवाली हवाई जहाज का टिकट करा सकते हैं। इसमे एक तरफ से खर्च 3500 रुपये आता है। वहीं एयरपोर्ट से दाओ हिल 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए आप टैक्सी से डेढ़ घंटे का सफर तय करके वहां पहुंच सकते हैं।