हमारे देश के प्रायः सभी घरों में आपको तुलसी का पौधा मिल जाएगा। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है। हमारे पूरे देश में तुलसी की विधिवत पूजा होती है। वैज्ञानिक के अनुसार भी तुलसी में ऐसे कई गुण समाहित होते हैं जो रोगों से लड़ने में माहिर होते हैं। हालांकि अब लोग तुलसी के पौधे को खेतों में लगाकर इसे आमदनी का स्रोत्र बना रहे हैं। हमारे देश के कई किसान अपने खेतों में तुलसी की बुवाई कर, हर वर्ष लाखो रुपए कमा रहे हैं।
आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा यूपी (UP) के निवासी नदीम खान (Nadim Khan) के विषय में बताएंगे जो तुलसी की खेती से अपने किस्मत बदल रहे हैं और लाखों रुपए कमाकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण बने हैं। -Basil Cultivation from UP by Nadim Khan
यह भी पढ़ें:-भारत का एक ऐसा गांव जिसे आप शिक्षकों का गांव कह सकते हैं, हर किसी का सपना शिक्षक बनना
यूपी के नदीम खान
यूपी (UP) के निवासी नदीम खान (Nadim Khan) को तुलसी के खेती की प्रेरणा जयेंद्र सिंह (Jayendra Singh) से मिली। उन्होंने प्रेरणा लेकर अपने खेतों में तुलसी के बीज डालें और फिर उन बीजों का ध्यान रखा। कुछ माह ध्यान रखने तथा सिंचाई करने के बाद ये पौधा तैयार हुए। आगे उनकी बुआई की गई और ये अच्छी तरह एक फसल का रूप ले लिए। जब ये पक गए तो खेतों से काट लिया गया फिर इसे सुखाया गया। -Basil Cultivation from UP by Nadim Khan
जब उन्होंने ये देखा कि उन्हें इस खेती में सफलता मिल रही है तो उन्होंने इसका दायरा बढ़ाया। उनके खेतों में उगाए गए फसल अच्छी कीमत पर बिकने लगे। जिससे उनका मनोबल बढ़ा और वे काफी खुश हुए। उनकी इस खेती को देख यहां के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं और वे चाहते हैं कि तुलसी की खेती शुरू करें। -Basil Cultivation from UP by Nadim Khan
कमा रहें हैं लाखों रुपए
तुलसी की खेती से नदीम का वार्षिक टर्नओवर लाखों रुपए है। अगर आप तुलसी की खेती करते हैं तो आपको इसमें लागत थोड़ी भी नहीं होगी और वही मुनाफा लाखों रुपये होगा। तुलसी को डाबर, पतंजलि तथा अन्य कम्पनियां 7 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदती है। तुलसी का डिमांड होमियोपैथी तथा आयुर्वेद हर जगह रहता है क्योंकि इसमें एंटीबायोटिक गुण समाहित होते हैं। –Basil Cultivation from UP by Nadim Khan