Wednesday, December 13, 2023

मंगल ग्रह केवल लाल रंग का नही है, इन तस्वीरों को देखकर आपका भ्रम दूर हो जाएगा: तस्वीर देखें

हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष स्पेस एजेंसी नासा(NASA) द्वारा मंगल ग्रह यानि मार्स(MARS) की बेहद खूबसूरत लेकिन चौकाने वाली तस्वीरें जारी की गई हैं, जिन्हे देखकर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में मंगल ग्रह के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है। इन तस्वीरों में मंगल ग्रह पर ब्लू डूम्स यानि नीले रंग के बर्फीली टीले दिखाई दे रहे हैं। जिनसे पता लगता है कि मंगल ग्रह सिर्फ लाल रंग का नही है।

दरअसल, इन तस्वीरों को नासा ने अपने मार्स ऑर्बिटर ओडिसी(Mars Orbiter Odyssey) के अंतरिक्ष में 20 साल पूरे होने पर जारी किया है। इन तस्वीरों को Mars Orbiter Odyssey द्वारा ही खींचा गया है। मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव से खींची गई इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

NASA released pictures of yellow sand dunes and blue snowy

तस्वीरें बताती हैं पूरी तरह लाल नही है मंगल ग्रह

NASA द्वारा मंगल ग्रह पर स्थित इन बर्फीली नीले टीलों की जारी की गई तस्वीरों में पीले रंग की धूल की लहरें और बर्फीली क्षेत्र भी नज़र आ रहे हैं। जिससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि मार्स पूरी तरह लाल न होकर उन सभी रंगों से भरा है जो किसी भी ग्रह को खूबसूरत बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- मंगल ग्रह पर NASA के Perseverance Rover की सफल लैंडिंग में भारतीय मूल की साइंटिस्ट ने दिया अहम योगदान: Swati Mohan

पीले रेतीले टीलों और नीले बर्फीले मैदानों से भरा है मार्स

Mars Orbiter Odyssey के अंतरिक्ष में 20 साल पूरे होने पर जारी NASA द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों को देखने पर आप जानेंगे कि हमारा मंगल ग्रह किस हद तक सुंदर है। जिसमें एक ओर ढ़ेर सारे पीले रंग के रेतीले टीले हैं, जबकि एक तरफ बर्फ से ढ़का हुआ एक बडा गढ्ढा। इसी प्रकार, दूसरी तरफ नीले रंग का बर्फीला मैदान दिखाई देता है। यानि मंगल ग्रह पर बर्फ काफी अधिक मात्रा में है।

NASA released pictures of yellow sand dunes and blue snowy

Mars Orbiter Odyssey को 2001 में मार्स पर भेजा गया था

मार्स ऑर्बिटर ओडिसी को 7 अप्रैल 2021 को मंगल ग्रह पर भेजा गया था। जहां फ्लोरिडा के केप केनवरल एयरपोर्स स्टेशन से लॉन्चिंग के लगभग 6 महीने बाद 24 अक्टूबर 2001 को मंगल ग्रह पर पहुंचा। इस दौरान यह मंगल की अनेकों तस्वीरे भेज चुका है, जो साइंटिफिक स्टडिज के लिए जरुरी हैं।वर्तमान में भेजी गई मार्स की ये रंग-बिरंगी व बर्फ से आच्छादित तस्वीरें मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव के पास से ली गई हैं।

NASA released pictures of yellow sand dunes and blue snowy

मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने भेजी थीं मंगल पर हरे रंग के पत्थर की तस्वीर

नासा द्वारा समय-समय पर मंगल ग्रह की भेजी गई तस्वीरों से इतना तो निर्धारित हो चुका है कि वहां केवल लाल रंग का ही आधिपत्य नही है। कुछ दिन पहले मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने मंगल पर हरे रंग के पत्थर की तस्वीर भेजी थीं और अब भेजी गई इन पीले रेतीले टीलों और बर्फीले नीले मैदानों की इन तस्वीरों से ये बात अब पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।

NASA released pictures of yellow sand dunes and blue snowy

सर्द और गर्म इलाकों से भरा है मार्स

यह तस्वीरें Mars Orbiter Odyssey के थर्मल इमिशन सिस्टम इंस्ट्रूमेंट(Thermal Emission Imaging System Instrument) से खींची गई है, जिसके बाद इन्हे फॉल्स कलर इमेज में तब्दील किया गया है। तस्वीरे बताती हैं कि मार्स पर अलग-अलग तापमान है। जहां एक तरफ नीले बर्फीले इलाके सर्द हैं। वहीं दूसरी ओर, पीले रंग की दिखाई देने वाली लहरें सूरज की रोशनी में चमकते बेहद गर्म क्षेत्र हैं। मंगल ग्रह पर ऐसे इलाके करीब 30 किलोमीटर तक फैले हैं।

NASA released pictures of yellow sand dunes and blue snowy

दिन और रात का तापमान भी माप रहा है ओडिसी आर्बिटर

NASA के मुताबिक मार्स ऑर्बिटर ओडिसी का Thermal Emission Imaging System मंगल ग्रह के दिन व रात के तापमानों को भी माप रहा है। जिससे वैज्ञानिकों को यह जानने में मदद मिलेगी कि इस ग्रह पर चट्टान, रेत या धूल जैसी भौतिक सामग्री भी स्थित है। इसका डाटा इन सामग्रियों के गर्म होने और उनके ठंड़ा होने के तरीकों का भी पता लगाता है। हालांकि इन तस्वीरों को मार्स ओडिसी ने नंवबर 2002 से नवंबर 2004 के बीच लिया था। लेकिन, इन्हे NASA द्वारा जारी ओडिसी के 20 साल पूरे होने पर किया गया है।