हर मां अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद रहती है। वह चाहती है कि उनका बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो और वह हमेशा खुश रहे। बच्चे की खुशी के लिए मां कुछ भी कर सकती है। आज की यह कहानी भी ऐसी मां की है जिसने अपने बच्ची के स्किन एलर्जी का हल निकलने के लिए बेबी प्रोडॉक्ट बना दिया।
यह बात 2015 की है जब बेंगलुरु (Bengaluru) की रहने वाली 29 वर्षीय ऐश्वर्या रवि (Aishwarya Ravi) की बेटी को बेबी स्किन केयर प्रोडॉक्ट नुकसान पहुंचा रहे थे, जिससे उनकी नन्ही ही बच्ची स्किन रैशेज से परेशान थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए ऐश्वर्या ने डॉक्टर से सलाह लिया तो डॉक्टर ने उन्हें सभी बेबी स्किन केयर प्रोडॉक्ट के इस्तेमाल न करने का सुझाव दिया।
डॉक्टर की सलाह पर ऐश्वर्या ने उन सभी प्रोडॉक्टस का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, लेकिन उन्हें किसी ऐसी प्रोडक्ट की तलाश थी जिसका वह इस्तेमाल कर सकें। तब उन्होंने कुछ घरेलू नुस्खे का प्रयोग किया और बेसन में कुछ हर्ब्स मिला कर फेस वॉश की तरह इसका उसका प्रयोग करना आरंभ किया। इसी प्रकार ऐश्वर्या ने कुछ फूलों और तेल का इस्तेमाल करके हेयर वॉश भी तैयार किया। इन सभी घरेलू नुश्खे के इस्तेमाल से उनकी बेटी को कोई समस्या नहीं हुई।
परिणाम को देखते हुए ऐश्वर्या (Aishwarya Ravi) ने अपनी मां और नानी की सहायता से कई प्रकार के ऑर्गेनिक सामग्रियों का प्रयोग करके साबुन, शैम्पू और कंडीशनर जैसी ऑर्गेनिक उत्पाद बनाया। उन्होंने अपने करीबियों को भी इसका इस्तेमाल करने के लिए कहा।
ऐश्वर्या की मेहनत रंग लाई। जब उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीज इन प्रोडक्ट्स को बांटा तो उनकी काफी अच्छा फीडबैक मिला। उसके बाद ऐश्वर्या ने अपने दोस्त हरिनी सुकुमारन के साथ मिलकर इसे बाजार में लॉन्च कर दिया। उनका यह आइडिया कारगर साबित हुआ और वर्ष 2018 तक बाजार में एक अच्छा कस्टमर बेस तैयार हो गया।
वर्तमान में मार्केट में ऐश्वर्या की Nature’s Destiny के उत्पाद की मांग काफी ज्यादा है। इससे ऐश्वर्या प्रतिमाह लगभग 5 लाख रुपए की कमाई कर रही हैं।