सड़क मार्ग से सफर के दौरान अक्सर लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है। सड़क पर लगी जाम में फंसने के समय अक्सर लोगों के मन में ख्याल आता है कि काश उनके पास उड़ने वाली गाड़ी होती तो वे आसानी से हवा में उड़कर ट्रैफिक से निकल जाते। लोगों का यह सपना अब धीरे-धीरे सच हो रहा है। जी हां, हाल में उड़ने वाली कार औए उड़ने वाली बाइक का सफल परिक्षण हो चुका है और अब ड्रोन टैक्सी का भी सफल परिक्षण किया गया है।
ड्रोन टैक्सी का हुआ सफल निरिक्षण
दरअसल, जर्मनी की कम्पनी Volocter द्वारा एक एयरक्राफ्ट बनाया गया है जो देखने में ड्रोन की तरह दिखाई देता है जबकी इसमें 8 रोटर्स लगे भी लगे हुए हैं। इसे हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाहर पोंटोइज कॉर्मिल्स हवाई क्षेत्र में 10 नवंबर 2022 को सफल परिक्षण किया गया। हवाई क्षेत्र में अन्य एयरक्राफ्ट होने के बाद भी इस ड्रोन टैक्सी ने उड़ान भरकर चारों ओर चक्कर लगाया।
साल 2024 तक है लॉन्च करने की है उम्मीद
Volocoter कम्पनी के CEO डर्क होक (Dirk Hoke) ने ड्रोन एयरक्राफ्ट (Drone Aircraft) जिसका नाम वोलोसिटी (Velocity) रखा गया है, के बारें में बताते हुए कहा कि लगभग 18 महीने में इसे सर्टिफिकेशन के लिए तैयार कर लिया जाएगा जबकी साल 2024 में पेरिस में समर ओलम्पिक गेम्स के दौरान इस क्राफ्ट को कमर्शियल फ्लाइट के लिए लॉन्च करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- प्लास्टिक बोतल और PVC पाईप में कर रहीं खेती, घर के छत पर करती हैं गार्डेनिंग
एक पैसेंजर की बैठने की है व्यवस्था
ड्रोन की तरह दिखने वाले इस क्राफ्ट को सड़क पर लगी लम्बी ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए किया गया है। इसमें एक पैसेंजर और एक पायलट के बैठने की व्यवस्था है अर्थात यह दो सीटर ड्रोन टैक्सी है। कम्पनी इसे पूरी तरह से ऑटोमैटेड बनाना चाहती है। कम्पनी ने बताया कि अभी इसमे बहुत सारे काम करने बाकी है जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरस्पेस इंटीग्रेटेड और पब्लिक एक्सेप्टेंस के अनुसार कई चीजों पर काम करना है।
ट्रेडिशनल हेलिकॉप्टर के मुकाबले ड्रोन क्राफ्ट को उड़ाना है आसान
ड्रोन एयरक्राफ्ट वोलोसिटी को उड़ाने वाले पायलट पॉल स्टोन ने बताया कि इसे उड़ाना ट्रेडिशनल हेलिकॉप्टर की तुलना में बहुत ही आसान है। उन्होंने बताया कि ड्रोन क्राफ्ट में डिजिटल वायर सिस्टम और मल्टिपल रोटर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे उड़ाना सरल है। इस ड्रोन क्राफ्ट को बनाकर जर्मन कम्पनी भी अब विश्व भर के एयर टैक्सी कंपनियों जैसे लिलियम, जॉबी एविएशन आदि की रेस में शामिल हो गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह कम उँचाई पर उड़ने वाला वाहन है ऐसे में इसमें बैठकर एडवेंचर का मजा लिया जा सकता है। इस वोलोसिटी क्राफ्ट (Drone Craft) के लॉन्च हो जाने से कई लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी और सड़कों पर लगी ट्रैफिक से लोगों को निजात मिलेगी। दूसरे शब्दों में यह आविष्कार दुनियाभर के लोगों का जीवन आसान बना देगा।