Sunday, December 10, 2023

ये शख्स कर रहे अनोखा कार्य, पॉलीथिन से बना रहे हैं लंप: सकारात्मक प्रयास

पॉलीथिन हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक होता है ये हम सभी जानते हैं। ये जितना हानिकारक है उतना ही इसका उपयोग धङल्ले से हर जगह हो रहा है। हर छोटी से छोटी चीज को पैक करने में पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है। हलांकि सरकार ने पॉलीथिन के यूज पर बैन भी लगया है लेकिन हर कोई इसे फॉलो नहीं कर रहा।

पॉलीथिन से लंप बनाना

लोग पॉलीथिन का उपयोग कर इधर-उधर फेंक देते हैं जो पशुएं निगल जाते हैं और उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है। अधिकतर गाय कचरे को खाने के साथ पॉलिथीन भी खा लेती है जिससे उसकी स्वास्थ्य बिगड़ जाती है। ऐसे में शहर के एक युवक ने ऐसा कार्य प्रारंभ किया है जो बेहद सराहनीय है। वह पॉलीथिन को अलग करने के साथ-साथ उसे बेच भी रहे हैं। वह पॉलीथिन को लंप बनाकर आगरा में ब्रश निर्माण करने वाली कंपनियों को आयात कर रहे हैं। -Nihal Singh Chauhan is making lamps out of polythene

निहाल सिंह चौहान (Nihal Singh Chauhan)

वह युवक जैरासी के निहाल सिंह चौहान (Nihal Singh Chauhan) हैं। उन्होंने सितंबर महीने में जो अपने क्षेत्र में कचरे से सैग्रीगेशन एवं पुरानी छावनी में सिंगल यूज पॉलीथिन से लंप बनाने का कार्य प्रारंभ किया। वह प्रतिदिन लगभग 1500 किलो पॉलीथिन का लंप निर्माण करते हैं एवं ग्रामीणों को भी इस कार्य में जोड़ रहे हैं। -Nihal Singh Chauhan is making lamps out of polythene

यह भी पढ़ें:-सीखिए तरबूज की खेती: शुरूआत के 1 महीने का देखभाल आपको कर देगा मालामाल

पॉलीथिन से कैसे बनता है लंप

चौहान पॉलीथिन के साथ लगभग कचरा 2 रुपए भी खरीदते हैं। इसके उपरांत इसका सेग्रिगेशन होता है। इसके दौरान निकली हुई पॉलीथिन का मूल्य 6 किलोग्राम होता है। अब इस पॉलीथिन का ट्रीटमेंट कर उसे लंप में तब्दील किया जाता है। लगभग 500 किलो पॉलिथीन एवं 20 फीसदी टिहोली के साथ ट्रीटमेंट कराया जाता है। लगभग 8 घण्टे की प्रकिया के उपरांत लंप का निर्माण होता है। फिर इसे 12 रुपए किलोग्राम में आगरा की कम्पनियों में भेजा जाता है। –Nihal Singh Chauhan is making lamps out of polythene

नही होगा सीवर जाम की समस्या

जानकारी के अनुसार पॉलीथिन खाने से गाय बीमार होने के साथ-साथ उसे सीवर जाम की भी समस्या होती है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को प्रारंभ किया गया। निहाल इस कार्य को करने के साथ-साथ लोगों को भी इस स्टार्टअप के बारे में जागरूक कर रहे हैं और इससे जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। -Nihal Singh Chauhan is making lamps out of polythene

वैसे तो सिंगल यूज पॉलीथिन को सिस्टम से हटाने का यह बेहद सराहनीय पहल है परंतु इसमें हम सब का सहयोग भी आवश्यक है। इसमें हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि ट्रीटमेंट के दौरान जो कार्बन एवं कार्बन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाई एरिया से दूर रहे। -Nihal Singh Chauhan is making lamps out of polythene