Wednesday, December 13, 2023

निशान मोटर कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी इलेक्ट्रिक कार, खास टेक्नोलॉजी से बने इस कार में कई फीचर्स हैं

भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां के लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए-नए फीचर्स और नई डिजाइन के साथ भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रही हैं। कुछ कंपनियां अपने पुराने गाड़ियों को मॉडिफाई करके उसे इलेक्ट्रिक गाड़ियां बना करके बाजारों में उतार रही हैं। इसी बीच जापान की कंपनी निशान ने भी बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने जा रही है। आईए जानते हैं निशान की एरिया इलेक्ट्रिक कार में क्या-क्या फीचर्स है। और इसमें कौन से तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिमांड बाजारों में काफी तेज से बढ़ रहा है। सभी बड़ी-बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियाें को लांच करने में लगी है। नए-नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसी बीच निशान मोटर कंपनी ने भी अपनी एरिया इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रही हैं। निशान कंपनी अपनी इस कार को पिछले साल लांच करने वाली थी। परंतु ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से यानी इसमें एक चिप की वजह से इस एरिया एसयूवी को लांच करने में असमर्थ रही। परंतु अब निशान में अपनी एरिया एसयूवी की सारी कमी को दूर कर दिया है। और यह जापान में 12 मई से बाजारों में उतार दिया जाएगा।

Logically

निशान कंपनी ने अपनी एरिया एसयूवी इलेक्ट्रिक गाड़ी को साल 2010 में ही लांच करने की तैयारी कर चुकी थी और घोषणा भी कर दिया था। परंतु निशान की इस एरिया इलेक्ट्रिक कार में चीप ना होने की वजह से यह गाड़ी लांच नहीं हो सकी। अब इस एरिया एसयूवी गाड़ी में सारी खामियां को पूरी कर दिया गया है। अब निशान अपनी एरिया एसयूवी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लाइव स्कोर टीवी प्लेटफार्म पर लांच करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 215 hp की पावर 300 mm की टॉक जनरेट करती है। इसके साथ-साथ है इस में 65 किलो वाट की बैटरी बैकअप भी दिया गया है। निशान की यह एरिया एसयूवी इलेक्ट्रिक गाड़ी आईएसआई पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें:-केरल के शख्स ने घर पर बना डाली Electric Car, महज 5 रु के खर्च में 60 KM का मज़ा लेते हैं

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनियां एडवांस ऑल बिल कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल करती है। जिससे यह पता चलता है कि निशान की e-4ORCE एरिया इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ी में भी एडवांस ऑल बिल कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल इसलिए किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम काफी अच्छा है और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को स्मूथ बनाती है। जिसे लोग इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को स्मूथ ड्राइवर कर सकें। इससे साथ-साथ यह बिजली के होने वाले आउटपुट को भी मैनेज करती है।