एक बहुत ही सुंदर पंक्ति है, “मेहनत इतनी खामोशी से करो कि जिस दिन आपको सफलता मिले तो चारो तरफ शोर मच जाए।”
जिस उम्र में हमारे यहां बच्चे जिंदगी के मजे लेते हैं दोस्तों के साथ घूमते-फिरते हैं, उस उम्र में अभिषेक ने सफलता का ऐसा ध्वज लहराया है कि लोगों के जुबां पर सिर्फ उन्हीं का नाम है। दरअसल मात्र 22 की आयु में ही अभिषेक को ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी प्लेटफार्म यानी अमेजन (Amazon) की तरफ से 1.08 करोड़ रुपए की नौकरी मिली है।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) बिहार के जमुई (Jamui) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम इंद्रदेव यादव (Inadradev Yadav) तथा माता का नाम मंजू कुमारी (Manju kumari)। मां गृहणी हैं तो पिता सिविल कोर्ट (Civil Cort) में वकील के तौर पर कार्यरत हैं। अभिषेक अपने माता-पिता के द्वितीय बेटे हैं। वही उनके बड़े बेटे स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर कम्पटीशन की तैयारी में लगे हैं। अभिषेक की उपलब्धि से उनके घर का एक-एक सदस्य काफी खुश है। -Abhishek kumar from Jamui got a job offer of Rs. 1.08 crore from Amazon
पढ़ने में हैं तेज-तर्रार
अभिषेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न कर संत जोसेफ स्कूल से 6ठी-10वीं की शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने वर्ष 2015 में 10वीं की बोर्ड पास की जिसमें उन्हें 91.8% मार्क्स मिले थे। वह शुरू से ही पढ़ने में तेज-तर्रार थे और मन लगाकर पढ़ाई किया करते थे जिसकी बदौलत आज सफलता की उस शिखर पर जा पंहुचे हैं जहां हर युवा का पहुंचना सपना है। -Abhishek kumar from Jamui got a job offer of Rs. 1.08 crore from Amazon
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे अभिषेक
एनआईटी (NIT) प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट अधिकारी जिनका नाम डॉ. शैलेश एम पांडे (Do. Sailesh .M Pandey) हैं वह बताते हैं कि इस वर्ष हमारे स्टूडेंट्स सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अपार सफलता हासिल की है। हमारे यहां से कोई भी स्टूडेंट्स आज तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं पंहुचा था परन्तु अभिषेक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ हमारा नाम गौरवान्वित किया है। -Abhishek kumar from Jamui got a job offer of Rs. 1.08 crore from Amazon
अमेजन में मिला 1.08 करोड़ का जॉब
वर्ष 2022 में एनआईटी (NIT) में लगातार प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। इसके स्टूडेंट्स फेसबुक गूगल से ऑफर पाने के बाद अब अमेजन (Amazon) से 1.08 करोड़ की नौकरी हासिल की है। अभिषेक बर्लिन से सीएसई ब्रांच के स्टूडेंट हैं। जानकारी के अनुसार अभिषेक ने वर्ष 2021 में 14 को दिसम्बर को इसके लिए कोडिंग की टेस्ट परीक्षा दी थी। 13 अप्रैल को उन्होंने इंटरव्यू दिया था जिसका रिजल्ट 21 अप्रैल जो आया और उनका चयन हुआ। -Abhishek kumar from Jamui got a job offer of Rs. 1.08 crore from Amazon
कोडिंग से काफी लगाव
अभिषेक को बचपन से ही कोडिंग में अधिक रुचि रखते थे और कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहता थे। शिक्षा सम्पन्न करने के बाद वह कोटा चले गए और वर्ष 2018 में उन्होंने अपना नामांकन एनआईटी पटना (NIT Patna) में कराया। अभिषेक जब पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान उन्हें पेटिएम की तरफ से जॉब ऑफर हुआ था जिसके लिए उन्हें प्रत्येक वर्ष 16 लाख रुपए मिल रहा था। परन्तु उनका लक्ष्य बड़ी उपलब्धि हासिल करना था जिसके लिए उन्होंने अपना फोकस वही कायम रखा। -Abhishek kumar from Jamui got a job offer of Rs. 1.08 crore from Amazon