Wednesday, December 13, 2023

बच्चों को दोबारा खेल के मैदानों से जोड़ने के लिए एंथिल संस्था ने उठाया सकारात्मक कदम,यहां बच्चों को बताया जाता है खेल का महत्व

बेंगलुरु में स्थित एंथिल (Anthill) नामक संगठन लंबे समय से स्क्रैप चीजों से बच्चों के लिए खेल के मैदान तैयार कर रहा है, जो ज्यादा टिकाऊ और स्थानीय है। रिपोर्ट के अनुसार IIT खड़गपुर की पूर्व छात्रा पूजा राय (Puja Rai) अपने टीम के साथ मिलकर गरीब बच्चों को उनके बचपन का पूरा आनंद लेने के लिए कमरा उपलब्ध कराती हैं। – Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

खेल के मैदान और पार्क से होगा बच्चों को लाभ

एंथिल का मानना ​​​​है कि खेल के मैदान और पार्क बच्चों के बीच साझा करने से टीम वर्क और आपसी सम्मान की भावना विकसित होगी। उनकी टीम कोविड महामारी से पहले से ही पूरे भारत में इस मिशन की शुरूआत कर चुकी है। इस संगठन के अधिकांश फंड कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कुछ अन्य मामलों में सरकार द्वारा लिए जाते हैं।

Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

सभी आयु समूहों के लिए स्थायी नाटकों का निर्माण करना है उद्देश्य

एंथिल क्रिएशंस एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रोत्साहित करके सभी आयु समूहों के लिए स्थायी नाटकों का निर्माण करना है। साथ ही वह बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खेल के मैदानों का निर्माण करा रहे हैं। पूजा के अनुसार तेजी से घटते खेल क्षेत्र वर्तमान समय में बच्चों के लिए एक चुनौती साबित होगी। कोविड के वजह से जमीनी नियम बदल गए जैसे समय के साथ फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र अनिवार्य हो गए हैं। – Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

प्ले इन ए बॉक्स की हुई शुरूआत

कोविड के दौरान जब बाहर निकलना असुरक्षित था, ऐसे में एंथिल क्रिएशन अपने ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ प्रोजेक्ट के साथ आए। जिसका नाम है “प्ले इन ए बॉक्स” है। यह बच्चों को एक इनडोर सेटिंग में अपने स्कूल के खेल के मैदानों से परे खेलने की सुविधा देता है। रिपोर्ट की माने तो एनजीओ ने लॉकडाउन के बाद से लगभग 11,000 बक्से वितरित किए हैं। यह पिछले साल मार्च-अप्रैल के आसपास दुनिया के सामने आया था।

यह भी पढ़ें :- जानिए देश के पहले ‘पुस्तक गांव’ भिलाड़ के बारे में, जहाँ 15000 किताबों के साथ लाइब्रेरी की शुरुआत हुई

प्रति बॉक्स में पांच अनूठे खेल मौजूद हैं

बच्चे बाहर नहीं जा सकते हैं और स्कूल बंद हैं इसलिए संगठन ने कुछ ऐसा डिजाइन किया है, जो घर पर रहते हुए उनकी मदद कर सके। पूजा कहती हैं कि अभी हम यह जारी रखेंगे क्योंकि अब भी स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए खेल आधारित शिक्षा सिखाने का विचार था। हर एक बॉक्स में पांच अनूठे खेल मौजूद हैं, जो सामाजिक और भावनात्मक तौर पर बच्चों को विकसित करने में मदद करेगा।

Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

अनोखे खेलों से बच्चों को अलग-अलग प्रक्रिया सिखाई जाती हैं

उन पांच खेलों में से एक “किथ-किथ गिन्ती” है, जो एक पुराना हॉप्सकॉच गेम है, जो रोलआउट मैट पर खेला जाता है। इससे बच्चों को नंबर सिस्टम के बारे में पता चलता है। इसके जरिए बच्चे विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में नंबर सीखते हैं। ठीक उसी प्रकार गलीचा डिजाइन किया गया है। इसके अलावा बॉक्स में “कला किट” है, जो एक ड्राइंग बुक और क्राफ्ट पासा है, जिसमें प्रारंभिक पाठ शामिल हैं। यह बच्चों को भारत के पारंपरिक कोलम और मधुबनी पेंटिंग बनाना सिखाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों पर दिया जा रहा है ध्यान

लॉकडाउन के बाद एंथिल का लक्ष्य उन बच्चों की मदद करना है, जो डिजिटल डिवाइड के कारण मुख्यधारा की शिक्षा से वंचित हैं। उनका लक्ष्य कम आय वाले समुदायों के बच्चों तक पहुंचने का है, जो डिजिटल उपकरणों तक नहीं पहुंच पाते। पूजा बताती हैं कि पिछले साल हम शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, लेकिन अब हमारा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर है और साथ ही कुछ खेलों को फिर से डिजाइन किया गया है। – Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

कोविड के दौरान बनाए 284 खेलों के मैदान

Play In A Box एक सुविचारित योजना है, जो बच्चों की बहुत सी समस्याओं का समाधान किया है। अब माता-पिता को अपने बच्चों को खेल समझाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह गेम ग्राफिकल इंस्ट्रक्शन कार्ड के साथ आते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह कार्ड संबंधित राज्य की क्षेत्रीय भाषा में आते हैं। लॉकडाउन से पहले एंथिल कबाड़ से झूलों, आरी और जानवरों की आकृतियों के साथ खेल का मैदान निर्माण करता था। कोविड के दौरान भी 284 खेल के मैदान बनाने में सफल रहे हैं।

Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

सरकार कर रही है मदद

पूजा कहती हैं कि ज्यादातर एमओयू सरकार के सहयोग से बना है। कोविड से पहले एंथिल की जरूरतों को कॉर्पोरेट सीएसआर द्वारा पूरा किया जाता था। एंथिल ने शहर को और अधिक बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए ओडिशा सरकार के भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के साथ काम किया है। आंध्र सरकार ने सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के नाडु नेडु योजना में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों ने उन्हें और अधिक नवीन और समावेशी बना दिया है। अब वह अपनी पहले से मौजूद योजनाओं को अपग्रेड भी करते हैं।

नेत्रहीनों के लिए संवेदी पार्क बनाए जाते हैं

पूजा बताती हैं कि नियमित बच्चों के लिए भवन के अलावा, नेत्रहीनों के लिए संवेदी पार्क भी बनाए हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित बच्चों के लिए एक पार्क पर काम किया जा रहा है। इस टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी योजना में शामिल करके उनकी मदद की है। ग्राम समुदाय संगठन द्वारा बनाए गए खेल क्षेत्रों में 42% योगदान करते हैं। पूजा के अनुसार कुछ आईएएस अधिकारी इस विचार को अपने जिलों में लाए और हमने वहां खेल के मैदान बनाए, जिससे बच्चो को मदद मिल सके। – Non profit organization Anthill is preparing playgrounds for children

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें