Home Technology

आज तक कि सबसे चर्चित फोन हुई लांच, Nothing Phone 1 के दमदार फीचर्स अचंभित कर देंगे

Nothing phone 1 launched in India, know about its features and price

Nothing phone 1 का ग्राहकों को लंबे समय से इन्तजार था जो अब खत्म हो चुका है। जी हां, Nothing ने अपना पहला स्मार्ट्फ़ोन Nothing Phone 1 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन कम्पनी का ऐसा पहला फोन है जिसका बैक पैनल ट्रांसपैरंट है। अर्थात इस हैंडसेट के अंदर वाले पार्ट को भी देखा जा सकता है। अपनी कई विशेषताओं के वजह से यह स्मार्ट्फ़ोन्स दुनिया भर के सभी मोबाइल फोन्स से बिल्कुल अलग है।

Nothing Phone 1 इन दमदार फीचर्स के साथ हुआ है लॉन्च

Nothing Phone 1 को LED स्ट्रिप्स के साथ Glyph इंटरफेस दिया गया है, जो नोटिफिकेशन आने पर चमकती है। वहीं इन स्ट्रिप्स को अलग-अलग पैटर्न पर भी सेट किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तक इसमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 6.55 इंच के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा,4,500mAh की बैटरी के साथ 33W की वायर्ड चार्जिंग मौजूद हैं, जो 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Nothing Phone 1 Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC से लैस है, जो 12 GB तक LPDDR5 रैम से कनेक्ट है।

Nothing Phone 1 में डुअल सिम की सुविधा दी गई है और यह एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इस हैंडसेट में OLED डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन के बैक में भी इस ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके अन्य डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो यह 402 ppi पिक्सल डेंसिटि, HDR 10 स्पोर्ट के साथ 1,200 nits पीक ब्राइटनेस फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:- कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 999 रूपये में करें बुक: Atum Vader

कैमेरा है खास

Nothing फोन में दी गई 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे में पहला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर है, जो f/1.88 अपर्चर लेंस के साथ कनेक्ट है, जो ऑप्टिकल इमेज और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा Samsung JN1 सेंसर है, जिसे f/2.2 अपर्चर औए अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है, जो EIS स्टेबलाइजेशन, मैक्रो मोड और 114 डिग्री फील्ड व्यू के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा यदि इस हैंडसेट के फ्रंट कैमरे के फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें वीडियों कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

Nothing Phone में कई सारे कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 एनएफसी जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो ग्लोनॉस, USB टाइप सी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा इसके ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एबियंट लाइट सेंसर, और प्रॉक्सीमिटि सेंसर के फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें 3.1 इनब्लिट स्टोरेज भी मौजूद हैं।

भारत में कितनी कीमत पर खरीद सकेंगे यह हैंडसेट

यदि हमारे देश भारत में Nothing Phone 1 की कीमत की बात करें तो इसके अलग-अलग कॉन्फ़िग्रेशन के लिए अलग-अलग कीमत तय की गई है। Nothing Phone 1 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियेंट का मूल्य 32,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज स्टोरेजवले फोन की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियेंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। दमदार फीचर्स वाला यह हैंडसेट 21 जुलाई की शाम 7 बजे से दो कलर ब्लैक ऐंड व्हाइट में Flipcart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जहां से यूजर्स इसे खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे बड़ा Smart TV, इसे लगाने के बाद घर थिएटर जैसा बन जायेगा: जानिए पूरी फीचर्स

मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेंगे ये ऑफर्स

बता दें कि, Nothing Phone 1 का प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कम्पनी की तरफ से कई सारे ऑफर्स के साथ मोबाइल फोन पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Nothing फोन को प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहक 8GB+ 128GB वेरियेंट को 31,999 रुपये, 8GB +256GB वेरियेंट को 34,999 रुपये और 12GB+256GB वेरियेंट वाले फोन को 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा कम्पनी ग्राहकों को HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 का डिस्काउंट भी देगी, जो 3 से 6 माह की EMI के साथ फुल स्वाइप पर भी लागू है। इसके अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

यदि ग्राहक फोन के साथ 45W का अडेप्टर या Nothing Ear 1 TWS इयरफोन खरीदते हैं तो उन्हें कम्पनी की तरफ से 1000 का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद वे इन्हें क्रमश: 1,499 और 5,999 रुपये की लागत से खरीद सकते हैं।

धूल-पानी से बचाव हेतु मौजूद हैं फीचर

Nothing Phone 1 को धुल और पानी से बचाने के लिए IP53 रेटिंग दी गई है, जिसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिया गया है। कंपनी के अनुसार, इस फोन में 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच और 3 साल के लिए एंड्राइड अपडेट का सपोर्ट दिया गया है।

इस आसान तरीके से बढ़ाएं अपने AC का कूलिंग: वीडियो देखकर तरीका जानें

Exit mobile version