Home Inspiring Women

पति ने अलग होने के बाद बेटी को पालने के लिए शुरू की चाय की दुकान: Nursing Chai Wali Patna

Nursing chai wali patna bihar

बिहार की राजधानी Patna में आजकल लड़कियां एक से बढ़कर एक काम कर रही हैं, घर की दहलीज से निकलकर आत्मनिर्भर बनने के लिए वह व्यवसाय से जुड़ रही हैं। छोटे-छोटे व्यापार को एक बड़ा रूप देने के लिए Bihar की लड़कियों ने एक से बढ़कर एक कदम उठाए हैं जो सराहनीय है। इसी क्रम में Nursing Chai wali का नाम भी जुड़ चुका है, जिन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद NIT के सामने अपना Tea Stall लगाया है जहाँ दूर दूर से लोग अब चाय पीने जा रहे हैं।

Nursing Chai Wali का यह वीडियो देखें

शुरुआत कैसे हुआ

दरअसल Preety Jha दरभंगा की रहने वाली हैं और उन्होंने Nursing की पढ़ाई की है। अपनी पढ़ाई करने के बाद इन्होनें शादी किया और एक Private Nursing Hall में काम भी करती थीं, लेकिन कम पैसे मिलने के कारण इनकी ज़िन्दगी सही से नही चल पा रही थी जिसके कारण प्रीति झा ने Tea Stall शुरू करने का निर्णय लिया।

Preety Jha की शुरुआती ज़िन्दगी

शादी के कुछ दिनों बाद प्रीति झा को एक लड़की हुई लेकिन पति के साथ सही सम्बन्ध ना होने के कारण इन्होंने अलग रहने का निर्णय लिया और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्रीति झा ने Nursing Chai Wali के नाम से अपना Tea Stall शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:- भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलेरी, सुविधाएं और सुरक्षा: क्लिक कर जानें

अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देना चाहती हैं

The Logically से बात करते हुए प्रीति झा ने बताया कि वह अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा-दीक्षा देना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Preety Jha ने खुद का Business शुरू किया और आज पूरे Bihar में Nursing Chai wali के नाम से मशहूर हो गईं।

कहाँ है इनका Tea Stall

प्रीति झा ने अपना Tea stall पटना के NIT College के सामने शुरू किया है जहां वह 5 तरह के Flavoured चाय बनाती हैं और दूर-दूर से लोग इनके चाय का लुत्फ उठाने आते हैं।

Nursing Chai Wali प्रीति झा मूल रूप से भागलपुर (Bhagalpur) की रहने वाली हैं, और आज वह Patna में रहकर अपना भरण-पोषण करती हैं।

Bihar की Graduate Chai Wali भी हैं मशहूर

नर्सिंग चायवाली के अलावा Patna की ग्रेजुएट चायवाली भी बेहद मशहूर हैं

Graduate Chai wali का यह वीडियो देखें

अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो और आप सकारात्मक कहानियों को देखना चाहते हैं तो The Indian Stories के Youtube चैनल को Subscribe जरूर करें।

अंजली पटना की रहने वाली हैं जो UPSC की तैयारी कर रही हैं, इसके साथ ही अंजली समाजिक कार्यो से सरोकार रखती हैं। बहुत सारे किताबों को पढ़ने के साथ ही इन्हें प्रेरणादायी लोगों के सफर के बारे में लिखने का शौक है, जिसे वह अपनी कहानी के जरिये जीवंत करती हैं ।

Exit mobile version