Tuesday, December 12, 2023

मात्र 499 रुपये में स्कूटर बुक कीजिये, Ola ने निकाला है यह खास ऑफर

देश में जब से Ola Electric ने लोगों के लिए अपनी कारें लांच की है, तब से लोगों को इससे काफी सुविधा मिल रही है। ऐसे में Ola Electric की तरफ से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। Ola Electric ने घरेलू बाजार में अपनी पहली इलैक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आरंभ कर दी है। – ola electric scooter booking starts from 499 rupees

कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीटर पर स्वयं इस बात की अनाउंसमेंट की है। देश की सबसे तेज चलने वाली टैक्सी प्रदात कंपनी Ola के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसकी खास बात यह है कि इसे मात्र 499 रुपए में बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह वापस होने वाला (Refundable) अमाउंट है। – ola electric scooter booking starts from 499 rupees

ola electric scooter booking starts from 499 rupees

पहली बार इतनी कम राशि में बुकिंग

भारत में यह पहली बार हुआ है कि किसी Electric Scooter की बुकिंग करने के लिए इतनी कम राशि रखी गई है। कुछ ही दिन पहले Electric Scooter को देश के अलग अलग जगहों में देखा गया, जब इसकी टेस्टिंग किया जा रही थी। इतना ही नहीं भाविश अग्रवाल ने हाल ही में इस Ola Electric Scooter का टेस्ट किया। साथ ही इसके लॉन्च होने की कुछ जानकारियों को सामने लाया। – ola electric scooter booking starts from 499 rupees

Electric Scooter को कैसे करें बुक?

देश की पहली Ola Electric Scooter को बुक करने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Olaelectric.com) के जरिए कर सकते हैं। इसे बुक करने के लिए मात्र 499 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं ऐसा माना जा रहा है कि जिसकी बुकिंग पहले नम्बर पर होगी, कम्पनी उसे पहले डिलीवरी करेगी।

ola electric scooter booking starts from 499 rupees

कहां हो रहा है निर्माण?

Ola Electric Scooter का निर्माण तमिलनाडु में 500 एकड़ साइट पर हो रही है। वैसे अभी कंपनी इस प्लांट में काम कर रही है। कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसकी दो मिलियन विभाग की वार्षिक क्षमता लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले वर्ष के लास्ट तक इस क्षमता को बढ़ाकर 10 प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। – ola electric scooter booking starts from 499 rupees

मार्केट में आने से पहले Ola Electric Scooter ने बहुत से पुरस्कार जीते हैं, जिसमें CES में आईएचएस मार्किट इनोवेशन अवार्ड और जर्मन डिजाइन अवार्ड सम्मिलित हैं। Ola Electric Scooter के charging को लेकर यह कहां जा रहा है कि यह शून्य से 50% तक चार्ज मात्र 18 मिनट में ही पूरी हो जाती है, जिससे लगभग 75 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है। अगर इसे फुल चार्ज कर दी जाए तो इसकी रेंज लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने इसमें फुल -एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक अन्य फीचर्स के साथ तैयार की है। – ola electric scooter booking starts from 499 rupees

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें