दिग्गज फोन निर्माता कम्पनी वन प्लस के नए फीचर्स और अपडेटेड वर्जन स्मार्ट्फोन का इंतजार यूजर्स को बेसर्बी था, जो अब पूरा होनेवाला है। जी हां, OnePlus का अपडेटेड स्मार्ट्फोन जल्द ही लॉन्च होनेवाला है और उसकी तारीख भी तय कर दी गई है।
OnePlus का लेटेस्ट वर्जन OnePlus 10 Pro 31 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बारे में कम्पनी ने ट्विट के जरिये खुलासा किया है औए इसे कम्पनी के हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है।
31 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे लॉन्च होनेवाले इस अपडेटेड स्मार्ट्फोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट की सुविधा दी गई है। बता दें कि, इस लॉन्च इवेंट में फोन के साथ-साथ कम्प्नी बुलेट वायरलेस Z2 और वनप्लस बड्स प्रो सिल्वर एडिशन भी लॉन्च करेगी। OnePlus 10 प्रो पेज के युजर्स के लिए इस फोन में फास्ट चार्जर और हैसलब्लैड ब्रांडिंग भी दिया जाएगा।
One budding entrepreneur. Five titans of industry. Half an hour to seal the deal. How will it play out? Watch the #OnePlus10Pro launch event on 31st March, 7:30PM IST pic.twitter.com/UGc0cdP939
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 24, 2022
OnePlus 10 Pro की खास बातें
वनप्लस के इस अपकमिंग मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ 12 GB LPDDR5 रैम उप्लब्ध है। वहीं यह आउट ऑफ द बॉक्स ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 पर चलेगा। 6.7 इंच QHD +डिस्प्ले के साथ आनेवाले इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी युजर्स को मिलेगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए OnePlus 10 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इस अपकमिंग फोन में यूजर्स को 5000mAh बैटरी के साथ 80 W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। यदि इस मोबाइल फोन की कलर को बार करें तो कम्पनी ने पहले ही भारत के लिए वॉल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट कलर वेरियंट की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें :- EV: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत मे बनकर तैयार, मात्र 10 हज़ार में बुकिंग का ऑफर
कितनी हो सकती है One Plus 10 प्रो की कीमत
वनप्लस के इस लेटेस्ट वर्जन लगभग 50 हजार के अधिक प्रीमियम सेगमेंट में उतरने जा रहा है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मॉडल 8GB मॉडल लाने का इरादा रखता है या नहीं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।