Sunday, December 10, 2023

Online teaching se paise kaise kamaye, घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग जॉब से पैसे कैसे कमाये

आजकल लोग internet पर Online paise kaise kamaye खूब सर्च करते हैं। Google पर उन्हें online teaching का suggestion मिलता है लेकिन detailed procedure नहीं मिल पाता है। इसीलिये आज हम आपके लिए ये पोस्ट लेकर आये हैं, जिसमें आपको Online teaching se paise kaise kamaye , BYJU’S teacher recruitment 2021 , BYJU’S teacher job salary से संबंधित सारे जवाब मिल जाएंगे।

जानिए Youtube से पैसे कैसे कमाये

आज के समय में Work from home पैसे कमाने का एक अच्छा स्रोत है। चूंकि आजकल सारे स्कूल बंद है इसलिए बच्चों के सामने ऑनलाइन स्टडी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आप इस आपदा को अवसर के रूप में बदल सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Online teaching se paise kaise kamaye

आज BYJU’S, UnAcademy, Vedantu इत्यादि कई online teaching plateform हैं जो बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। आप भी इन plateform से जुड़ कर ऑनलाइन टीचर बन सकते हैं एवं अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम सभी online teaching plateform के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

जानिए Facebook से पैसे कैसे कमाये

BYJU’S teacher recruitment 2021 (BYJU’S में टीचर कैसे बनें)

आज BYJU’S online teaching की दुनिया में number one app बन चुका है। आप भी BYJU’S से जुड़कर teaching का काम कर सकते हैं।

BYJU’S से जुड़ने के लिए requirement इस प्रकार है-

1. किसी भी stream से graduation

2. 2 से 5 साल तक का teaching experience

3. 6th से 10th क्लास तक science और math पढ़ाया हो

4. Teaching को passion मानता हो

5. नई नई चीजें सीखना पसंद हो

6. Creative mindset हो

7. English की communication अच्छी हो

यदि ये सभी qualities आपके अंदर हो तो आप BYJU’S में teacher के लिए apply कर सकते हैं। ध्यान रखें कि BYJU’S से जुड़ने के बाद आपकी posting भारत के किसी भी भाग में हो सकती है।

जानिए Blogging से पैसे कैसे कमाये

BYJU’S teacher job salary (BYJU’S टीचर की सैलरी कितनी होती है)

BYJU’S के teacher को 1,15,000 रुपये से 9,00,000 रुपये तक सालाना सैलरी मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जितनी अच्छी आपकी टीचिंग स्किल होगी उतनी अच्छी आपकी सैलरी होगी।

BYJU’S teacher apply online 2021 (BYJU’S teacher के लिए apply कैसे करें)

BYJU’S teacher के लिए apply करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

वहाँ दिए बॉक्स में अपना mobile number दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।

दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें एवं Apply Now पर क्लिक करें।

इसके बाद अगली स्क्रीन पर आने वाले form को फिल करें एवं submit बटन पर क्लिक करें।

यदि आप select होते हैं तो BYJU’S के द्वारा आपको call या message प्राप्त हो जाएगा।

Youtube channel ko grow kaise kare

BYJU'S teacher apply online 2021
BYJU’S teacher apply online 2021

unAcademy teacher job (unAcademy में teacher कैसे बनें)

unAcademy भी एक उभरता हुआ online teaching plateform है। पहले unAcademy सिर्फ UPSC एवं IIT की तैयारी कराता था लेकिन अब unAcademy की online classes सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है। यदि आप unAcademy से जुड़कर teaching करना चाहते हैं तो इन steps को follow करें –

unAcademy teacher apply online 2021 (unAcademy teacher के लिए apply कैसे करें)

unAcademy में teacher बनने के लिए आपको teach@unacademy.in पर एक मेल करना होगा।

Mail के subject कॉलम में ‘Application for unAcademy Educator -<Name of applicant>-<Name of collection> लिखें

ई-मेल के मैसेज बॉक्स में आपको ये चीजें लिखनी होंगी

Details of the educator – Name, Age, Educational background, Experience in teaching, What’s your motivation to join unAcademy, Contact number and Email id

Details of the collection – Details of the collection में अपना कोई भी teaching material से संबंधित जानकारी डालें।

Attachment – (content) इसमें आप lesson से संबंधित handwritten note, PPT इत्यादि Include करें।

Attachment – (Audio) इसमें आप अपने lesson से संबंधित sound/voice include करें। ध्यान रखें कि आवाज साफ, कर्णप्रिय, स्पष्ट एवं इंगेजिंग होनी चाहिए। पढ़ाने की कला भी आसान होनी चाहिए।

यदि आपके अंदर ये सारे गुण हैं तो आप unAcademy के टीचर बनने के लिए apply कर सकते हैं। मेल करने के बाद लगभग 1 सप्ताह के अंदर आपको unAcademy के तरफ से वापस मेल प्राप्त होगा जिसमें आपकी selection या rejection बताई जाएगी। यदि आपको select कर लिया जाता है तो आपको जल्द online class भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Article likhkar paisa kaise kamaye

unAcademy में अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करके Pdf file download करें। इसमें unAcademy teacher apply online 2021 से संबंधित सारी जानकारी दी गयी है।

unAcademy teacher salary per month (unAcademy teacher की सैलरी कितनी होती है?)

unAcademy के teacher को शुरुआत में 8,000 रुपये से 20,000 तक की monthly salary मिलती है। आगे चलकर यह salary बढ़कर 10,00,000 रुपए सालाना तक भी हो सकती है।

Vedantu vacancy 2021 (Vedantu में online teacher कैसे बनें)

Vedantu में teacher बनने के लिए आपको online apply करना पड़ेगा। online apply करने से vedantu teacher बनने तक का process

Vedantu teacher online apply करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Personal and educational details भर के submit पर क्लिक करें।

Form submit करने के बाद vedantu के teachers/experts आपके biodata की जांच करेंगे

यदि आप vedantu की eligibility criteria पर खरे उतरते हैं तो आपको अगले दौर की testing के लिए कहा जायेगा।

अगले स्टेज पर आपको Vedantu के teachers/experts के सामने अपनी पसंद के topic पर online class देना होगा जिसमें आपको judge किया जाएगा।

यदि Vedantu के experts को आपके पढ़ाने का तरीका पसंद आता है तो आप को सफल करार दिया जाएगा।

इसके बाद आपकी Vedantu teacher के रूप में आपका profile create किया जाएगा।

Webinars के द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाएगी

इसके बाद आपको Vedantu online class लेने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

youtube channel monetization requirements in hindi

Youtube teaching channel बनाकर online teaching se paise kaise kamaye

यदि आप में पढ़ाने का हुनर एवं काबिलियत हो, एवं आप किसी के अंदर काम नहीं करना चाहते हो तो Youtube teaching channel बनाकर online teaching se paise kaise kamaye जा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना होगा

यदि आप youtube channel kaise banaye जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।

Youtube channel बनाने के बाद उसपर regularly videos डालें।

यदि आपकी पढ़ाई बच्चों को पसंद आएगी तो बच्चे आप से जुड़ने लगेंगे

Subscribers बढ़ने से आपकी ऑनलाइन टीचिंग कम्युनिटी बड़ी हो जाएगी।

इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं एवं यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं।

Youtube के माध्यम से आप अपने छात्रों के लिए अलग-अलग टॉपिक के playlist बना सकते हैं। Youtube की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको हमेशा live class नहीं देना पड़ेगा। एक बार जो वीडियो आप अपलोड कर देंगे बच्चे कभी भी उस वीडियो को देख सकते हैं एवं आप की कमाई उसी हिसाब से होती रहेगी।

यह आर्टिकल हमारी सीरीज Online paise kaise kamaye का एक हिस्सा है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Blogging se paise kaise kamaye तो यहाँ क्लिक करें।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Youtube se paise kaise kamaye तो यहाँ क्लिक करें।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Facebook se paise kaise kamaye तो यहाँ क्लिक करें।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Affiliate marketing, amazon, flipkart se paise kaise kamaye तो यहाँ क्लिक करें।

इस तरह से हमने आपको बताया कि online teaching se paise kaise kamaye. यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में हमसे ज़रूर पूछें। The Logically के तरफ से हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।