Wednesday, December 13, 2023

MNC की नौकरी छोड़ आर्गेनिक प्रोडक्ट्स का काम शुरू कीं, आज इनके कम्पनी का करोड़ों का टर्नओवर है

हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। नौकरी से झंझट से निकल कर खुद बॉस बनना हर किसी का सपना होता है। मगर इस सपने को हर कोई पूरा नहीं कर पाता। बहुत से लोगों को इसके लिए कोई मौका ही नहीं मिल पाता। जिन्हें मौका मिलता है उनमें सब कामयाबी का स्वाद नहीं चख पाते। मगर फिर भी काफी मेहनत के बाद कई लोगों की तकदीर रंग लाती है और उन्हें कामयाबी नसीब होती है। वैसे जो लोग नौकरी छोड़ कर अपना बिजनेस शुरू करते हैं उनकी हिम्मत को दाद देनी होगी, क्योंकि इतना जोखिम हर कोई नहीं ले सकता। हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ही लड़की की कहानी, जिन्होंने इतना बड़ा रिस्क लिया, मगर उनकी किस्मत और मेहनत रंग लाई। उनका बिजनेस चल पड़ा। एक ऐसी लड़की, जिसने MNC की नौकरी छोड़ कर 12 हज़ार रुपये से शुरू की बिज़नेस और आज वे करोड़ों का है टर्नओवर करती हैं।

कौन है वह लड़की :-

नौकरी छोड़ अपनी खुद की बिज़नेस खड़ी करने वाली लड़की का नाम शिनील (Shineel) है। शिनील स्कूल के समय से ही अपना बिज़नेस खड़ा करना चाहती थी। इसी सोच के चलते उन्होंने 20 साल की उम्र में ही एक अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट रहते हुए भी उन्होंने अपना वेंचर शुरू किया और Organic Luxury Skin Care और Hair Care बेचने लगीं। उस समय वह मुंबई के नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) में पढ़ती थीं।

Business women Shineel

मन में कुछ अपना काम करने का था, ख्याल :-

अपने पिता के मन के मुताबिक एमबीए करने के बाद शिनील ने साल 2015 में अहमदाबाद में एक टेक्सटाइल मेनुफ़ेक्चर कंपनी (Arvind Ltd) जॉइन कर ली थी। जाॅब के बावजूद भी उनका ध्यान उस समय अपने बिज़नेस पर ही टिका था। उस समय भी उनका प्रॉडक्ट उनके नाम शिनील से ही बिकता था। करीब 10 महीने की नौकरी के बाद ही शिनील ने निर्णय ले लिया कि वह नौकरी छोड़ कर अपने ख़ुद के बिज़नेस में पुरा समय देंगी। उनके परिवार ने सलाह दी कि उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। जिस समय शिनील नौकरी छोड़ रही थीं उस समय कंपनी उन्हें प्रमोशन देने को तैयार थी। अपना कुछ करने की इच्छा उनमें हर दिन प्रबल हो रही थी।

शुरूआती दिनों में खूब परेशानी हुई :-

साल 2016 के बाद शिनील (Shineel) ने अपना जॉब छोड़ कर के पूरी तरह अपने बिजनेस पर ध्यान दे दिया। शुरुआत में उन्हें बहुत परेशानी हुई और उनका कारोबार एकदम मध्यम चला। जब वह पार्ट टाइम काम करती थीं तो उन्हें दिन के 20 ऑर्डर मिलते थे। वहीं जब वह फुल-टाइम काम करने लगीं, तो उन्हें महीने के 20 ऑर्डर मिलने लगे। ऐसा उनके साथ 4 महीने तक लगातार हुआ। अपने आप-बीती को याद करते हुए शिनील ने कहा कि “मैं बहुत तरह की भ्रांतियों और तनाव में थी। मैंने सभी तरह की सेल्फ़-हेल्प बुक्स पढ़नी शुरू कर दी थी। मुझे लगने लगा कि ये मेरा ‘कर्म’ है कि मैंने अपने परिवार वालों की बात नहीं मानी”। उस मुश्किल वक्त में उनको अपने बॉयफ्रेंड वरुण (अब के पति) का साथ मिला। दोनों ने पहाड़ जा कर घूमने का प्लान किया और इसी दौरान उन्हें आश्चर्यजनक तरीके से एक आइडिया आया और अब उनका बिज़नेस फिर से ट्रैक पर आ गया है। जिससे उन्हें अपने मिशन में कामयाबी मिली।

यह भी पढ़ें :- मां से खाना बनाने की कला को सीखकर इस लड़की ने खोला रेस्टोरेंट, यहां लोगों को मिलता है शुद्ध शाकाहारी खाना

पहाड़ भ्रमण के दौरान होटल मालिक के मुलाकात से बदल गई जिंदगी :-

पहाड़ भ्रमण के दौरान शिनील और वरूण दोनों ही धर्मशाला के एक होटल में ठहरे थे, जहां पर उन्होंने होटल मालिक से मुलाकात की। वह होटल मालिक पहले वहां का राजा रह चुका था। होटल मालिक ने उनके काम में दिलचस्पी दिखाई और सैंपल मांगा। करीब एक पखवाड़े के बाद उन्होंने अपने भतीजे की शादी को लेकर कॉल किया और यहीं से उन्हें एक पूरा नेटवर्क मिल गया। रॉयल फ़ैमिली अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखती है और मीडिया से दूरी ही बनाकर रहती है। “उस रॉयल वेडिंग के बाद शिनील के 17 रॉयल परिवारों से रिश्ते बन गए तथा उनसे ऑर्डर मिलने लगे। अब शिनील की Luxury Beauty Oil और उसकी पैकेजिंग की तारीफ़ होने लगी तथा प्रोडक्ट एक तरह से Ultra Luxury हो गया।

उसके बाद शिनील का बिजनेस खुब चलने लगा। वे बताती है कि “हमारा हर प्रोडक्ट Customised होता है। मैं बैच के रूप में नहीं बना रही थी, बल्कि एक क्लाइंट के लिए एक प्रोडक्ट तैयार कर रही थी। इसके लिए मोटी रकम भी लेती थी क्योंकि ये ऑर्डर के हिसाब से ही तैयार होता है। इस दौरान वह 100% एडवांस पर काम करती रहीं और इसमें उनका मार्जिन भी बेहतर था”।

अब ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर शुरू कर चुकी हैं बिजनेस :-

अक्टूबर 2016 में उन्होंने अपना बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उतार दिया है। इसी बीच उन्हें मुंबई के एक WH Smith स्टोर पर हाथ से बना हुआ हाथी का बच्चा बिकता हुआ दिखा। इस तरह के प्रोडक्ट 2 हज़ार से लेकर 4 हज़ार तक बिकते हैं। तभी उन्हें ख़्याल आया कि उन्होंने ऐसा काम ही अपने एक लकड़ी के कारीगर के यहां देखा है। वो उनके प्रोडक्ट की पैकेजिंग करता था।उसके बाद उन्होंने यह काम भी चालू कर दिया। आज के दौर में वह 22 कारीगरों की एक टीम के साथ काम कर रही हैं। इसमें डिज़ाइन के लिए भी 8 लोग हैं। वह उन्हें 5 हज़ार से 25 हज़ार रुपये तक की सैलरी देती हैं। कभी किसी और के लिए नौकरी करने वाली शिनील आज कई लोगों को नौकरी दे रही हैं।