ये निश्चित है कि अगर कोई महिला किसी क्षेत्र में कदम बढ़ाकर सफलता के शिखर पर पंहुचकर बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहे तो हमारा समाज उनकी निंदा करता है। समाज के लोग उन महिलाओं के पैर नीचे की तरफ खींचकर उन्हें नीचा दिखाने में एक भी कसर नहीं छोड़ता। लेकिन इतिहास गवाह है कि महिलाएं हर कठिनाइयों को चिरते हुए आगे की तरफ अग्रसर होते हुए अपने मकसद को हासिल कर अन्य महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनती हैं।
आज इस लेख द्वारा आप एक ऐसी महिला के विषय में जानेंगे जिन्होंने अपने परिवार के विरुद्ध जाकर वीगन बैग का व्यवसाय प्रारम्भ किया और अपने मकसद में सफलता हासिल की। आज उनके इस स्टार्टअप का मासिक आय 20 लाख रुपए है। आईए इसके विषय में विस्तार से जानकारी लेते हैं…
ओशिना हंस (Oshina Hans) के स्टार्टअप का नाम मॉर्डन मिथ (Modern myth) है। ओशिना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के बाद एनआईएफटी (NIFT) से पढ़ाई की और आगे फैशन एक्सपोर्ट हाउस में जॉब करना प्रारंभ किया परंतु उनका ध्यान कहीं और था। उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वह जॉब करें क्योंकि उनके पैरेंट्स सरकारी नौकरी करते थे। ओशिना ने जब उनसे कहा कि मैं व्यवसाय करना चाहती हूं तब उन्होंने इसके लिए निराशा व्यक्त किया। उनके लाख मना करने के बावजूद भी ओशिना ने अपने कार्य से स्वयं को साबित करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी। उन्होंने वर्ष 2019 में अपना स्टार्टअप मॉर्डन मिथ (Modern Myth) प्रारम्भ किया जिसमें उनका सहयोग उनके मित्र सौरभ टोकस ने किया।
लोगों को दिया रोजगार
यहां जो भी उत्पाद निर्मित होते हैं उसमें वीगन का उपयोग किया है। साथ ही कॉर्क, कॉटन कैनवास, रेजिन तथा अनानस वेस्ट एवं कैक्टस के रेशे का उपयोग किया जाता है। आज वह अपने उत्पाद की बिक्री ऑनलाइन करती हैं। आप चाहें तो उनके उत्पाद फ्लिपकार्ट, अमेजन तथा नीका जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आज वह अपने इस व्यवसाय से लाखों रुपए कमा रही हैं और उनके मॉर्डन मिथ (Modern myth) से 15 लोगों को आजीविका चल रहा है।
उन्होंने अपने व्यवसाय को प्रारंभ करने से पूर्व इसपर काफी शोध किया और जानकारी एकत्रित किया। वह जब एक्सपोर्ट हाउस में नौकरी करती थी उस दौरान बहुत लोगों से मिली थी। तब उन्हें अनुभूति हुई थी कि अगर मैं बैग का व्यवसाय प्रारम्भ करूँ तो अवश्य सफल होउंगी। प्रारंभिक दौर में उन्होंने मात्र 100 बैग का निर्माण किया और 33 उत्पाद के साथ ही अपने मॉर्डन मिथ (Modern myth) को लॉन्च किया। उन्होंने इस बैग की कीमत मात्र 299-4000 रुपए तक सुनिश्चित किया।
यह भी पढ़ें :- सैल्यूट! 87 की उम्र में यह बुजुर्ग महिला आचार बनाती हैं, फायदे के पैसों को गरीबों में दान कर देती हैं
लगभग 30 किस्म के बैग है मौजूद
उन्होंने अपने प्रोडक्ट के निर्माण हेतु कारीगरों, डिजाइन तथा मटेरियल का विशेष ध्यान रखा। उनके स्टार्टअप में यूपी के कारीगर हैं क्योंकि उनकी पीढ़ी शुरू से ही कारीगरी करती है जिस कारण उन्हें इसके विषय में अधिक नॉलेज है। बैगों का निर्माण मशीनों से नहीं बल्कि कारीगर अपने हांथो से करते हैं जिसकी डिजाइन बेहद आकर्षक होती है। यहां बैगों की 30 किस्में मौजूद हैं जो इस प्रकार है… लैपटॉप बैग, हैंड बैग, ट्रेवलिंग बैग, स्लिंग बैग तथा मेकअप बैग।
4 सदस्यों के सहयोग से शुरू हुआ कार्य आज सफलता के शिखर पर पंहुच चुका है
उन्होंने अपने स्टार्टप को प्रारंभ करने में मात्र 4 लोगों का ही सहयोग लिया लेकिन आज यहां डिजाइन के लिए 15 कारीगर हैं तथा 10 मशीनें हैं। उनके व्यवसाय में जो राशि लगी थी वो उन्होंने संरक्षित करके रखा हुआ था। उन्होंने और सौरभ ने जो राशि जमा रखी थी उससे उन्होंने 500 स्क्वेयर फीट जगह, जरूरी सामग्रियां, 4 सिलाई मशीनें खरीदी और कारीगरों के सहयोग से कार्य प्रारंभ किया। आगे उन्होंने इसे धीरे-धीरे बढ़ाया और आज सफलता के शिखर पर पहुच चुकी हैं।
ऐसा नहीं है कि उन्हें ये सफलता आसानी से मिली है बल्कि उन्होंने शुरुआती दौर में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। जब वह दिल्ली में मटेरियल को खरीदने जाती थी तब यहां उन्हें कोई गम्भीरता से नहीं लेते थे। सबको लगता था कि वह विंडो शॉपिंग के लिए यहां आई हैं। आज वही लोग उनसे अपने दुकान में आने के लिए काफी अनुरोध कर रहे हैं।
आप भी कर सकते हैं वीगन बैग का स्टार्टअप प्रारंभ
अगर आप भी चाहें तो इसका व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले उद्योग तथा उत्पाद के विषय में शोध करके जानकारी एकत्रित कर लें। हो सके तो किसी के पास जाकर नौकरी करें और व्यवसाय कैसे किया जाए अच्छी तरह सीख लें। जब आप सारी जानकारी एकत्रित कर लें तो इसका लघु उद्योग प्रारम्भ करें। मार्केट के डिमांड को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट का निर्माण करें। स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए आपके पास सिलाई तथा बारकोड मशीन, एक कमरा जो निम्नतम 500 स्क्वेयर फीट का हो। इसके साथ ही क्वालिटी कंट्रोल टेबल तथा प्रिंटर का होना भी आवश्यक है।
Image Source: Modernmyth IG