Home Inspiration

पिता पान की दुकान चलाकर भरते हैं परिवार का पेट, बेटी UPPSC की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बन गई

Paan Seller' daughter Jyoti Chaurasiya become Deputy Collector after passing UPPSC exam

कुछ दिन पहले ही UPPSC का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें लड़कियाँ अपनी कड़ी मेहनत से टॉप 10 में जगह बनाकर लोगों के लिए मिसाल पेश किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि UPPSC की परीक्षा में टॉप 10 में से 8 लड़कियां हैं। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली कुछ लड़कियाँ ऐसी हैं जिन्होंने इस सफलता के लिए अनेकों चुनौतियों का सामना किया है।

उन्हीं लड़कियों में से एक नाम ज्योति का है, जिन्होंने कमजोर पृष्ठभूमि होने के बावजूद भी कड़ी मेहनत और लगन से उत्तरप्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके मिसाल पेश किया है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उनके बारें में विस्तार से-

पान बेचने वाली की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर

ज्योति चौरसिया (Jyoti Chaurasiya), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा के जानकीपुर इलाके की रहनेवाली हैं। उनके पिता पान की दुकान चलाकर घर-परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद भी ज्योति ने UPPSC की परीक्षा पास करके डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं।

यह भी पढ़ें:- इन्जीनियर ने बनाया स्क्वायर पहिये वाली अनोखी साइकिल, आसानी से चलाई जा सकती है

पाँचवे प्रयास में मिली सफलता

UPPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करना आसान नहीं था। ज्योति को इस परीक्षा में चार बार असफलता हाथ लगी इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं माना और प्रयास करती रहीं। उनकी मेहनत रंग लाई और इस बार पांचवे प्रयास में UPPSC 2022 की परीक्षा में 21वां रैंक लाकर मिसाल पेश कर दिया।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

UPPSC की परीक्षा पास करके डिप्टी कलेक्टर बनने वाली ज्योति चौरसिया ने सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में असफलता हाथ लगने के बाद भी उनके माता-पिता की उनके उपर विश्वास में कमी नहीं आई और इसी विश्वास ने ज्योति को हमेशा प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version