कहते हैं कि हर इंसान को अपने ज़िंदगी में एक बार प्यार जरूर होता है और यह पहली मोहब्बत हर किसी को याद रहती है। आप कहीं भी रहे पर इस मोहब्बत की मिठास हमेशा दिल में बनी रहती है जो ता-उम्र आपका पीछा नही छोड़ती। यह एक बंद चीनी के डब्बे की तरह होता है जिसे आप जब खोले मिठास हमेशा रहती है।
आज हम आपको एक ऐसी ही पहली मोहब्बत के बारे में बताएंगे जहां एक शख्श ने अपनी प्रेमिका के याद आने पर “पहली मोहब्बत” (Pehli Mohabbat Chai Patna) के नाम से चाय की दुकान खोल ली। अब इस चाय की दुकान को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि रोज शाम में चाय के लिए लंबी लाइन लगती है। आइये जानते हैं कि “पहली मोहब्बत” चाय की शुरुआत कब और कैसे हुई।
पहली मोह्हबत चाय वाले का यह वीडियो देखें
“पहली मोहब्बत चाय”
बिहार के एक युवा बिट्टू कुमार (Bittu Kumar) ने अपनी पहली मोहब्बत को याद करते हुए एक चाय की दुकान की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने पहली मोहब्बत चाय रखा है। बिट्टू के चाय का स्टॉल (Tea Stall) बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध बोरिंग रोड (Patna Boring Road) इलाके में है जहां यह खूब प्रसिद्ध है।
कपड़े की दुकान पर किया काम
बिट्टू कुमार बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुख रखने वाले बिट्टू के भी सपने बड़े थे। उन्होंने बारहवीं तक कि पढ़ाई अपने जिले से की। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 8 साल तक एक कपड़े की दुकान पर काम भी किया।
यह भी पढ़ें:- पिता की मौत के बाद शुरु किया चाय बेचना, आज MA पास चायवाली से मशहूर है
ऐसे आया दुकान का आइडिया
कपड़े की दुकान में काम करते हुए उन्होंने सोचा कि क्यों न अपना कुछ किया जाए। इसी सोच के साथ एक दिन वह अपने कुछ दोस्तों (Friends) के साथ बैठे हुए थे और उसी दौरान उनके पहली मोहब्बत की जिक्र हुई। जिक्र होते ही बिट्टू ने यह सोच लिया कि वह अपनी मोहब्बत को याद करते हुए एक चाय की दुकान की शुरुआत करेंगे जिसका नाम उन्होंने “पहली मोहब्बत” चाय (Pehli Mohabbat Chai) रखी।
कई किस्म की चाय
बिट्टू अपने पहली मोहब्बत चाय के स्टॉल पर ग्राहकों को कई किस्म के चाय परोसते हैं। चाय के किस्मों में कुल्हड़ चाय (Kulhad Tea),तंदूरी चाय (Tandoori Tea), चाय मसाला (Chai Masala), गुलाब चाय (Rose Tea) चॉकलेट चाय (Chocolate Tea), नारंगी चाय (Orange Tea) आदि प्रमुख हैं जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
शाम में वक्त काफी भीड़
पहली मोहब्बत चाय स्टॉल पर शाम के वक्त काफी भीड़ होती है। पिंटू ने दुकान पर कुछ शायरी भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि “हम, तुम और एक कप चाय , चाहे दुनिया भाड़ में जाए” और दूसरा उन्होंने लिखा है कि “जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम, जरा सावली हो पर बवाल हो तुम”। यह दोनों शायरी ग्राहकों को काफी आकर्षित भी करते हैं।
क्या कहते हैं बिट्टू
The Logically से बात करते हुए बिट्टू कहते हैं कि सभी को अपनी पहली मोहब्बत याद रहती है। इस मोहब्बत को याद रखने का उन्होंने एक जरिया बनाया जो चाय की दुकान के रूप में शामिल है। वह कहते हैं कि कपड़े की दुकान में काम करते थे पर उनका सोच हमेशा से कुछ नया और अनोखा करने को रहा है। आज अपने इस स्टार्टअप से वह अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
बिट्टू का लोगों को संदेश
बिट्टू लोगों को यह संदेश (Message) देते हैं कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसे पूरे मन से करें। वो कहते हैं कि एक युवा ही बदलाव ला सकता है। जरूरी नही की आप कही काम करके रुपये कमाएं। आप खुद का स्टार्टअप करके भी एक अच्छे मुकाम पर जा सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि छोटा मालिक बनें।
The Logically बिट्टू कुमार इस अनोखे स्टार्टअप की सराहना करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।