हमारे देश में आजादी की 75 वीं सालगिरह पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कई तरह के नए-नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम चल रहा है। एक तरफ जहां हाल ही में दिल्ली में पर्यटकों के लिए बेहद खास बटरफ्लाई पार्क शुरू किया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब एक नए और बेहद खास पार्क की सौगात मिलने वाली है।
भारत की थीम पर बन रहा बेहद खास पार्क
जी हाँ, भारत की थीम पर एक बेहद खास पार्क का निर्माण दिल्ली के द्वारका सेक्टर 20 में किया जा रहा है, जिसे “भारत वन्दना पार्क” (Bharat Vandana Park) नाम दिया गाया है। इसके लिए LG अनिल बैजल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
वर्ष 2023 तक निर्माण कार्य सम्पूर्ण होने की जताई जा रही है आशंका
माना जा रहा है कि बेहद खास अंदाज में बनाए जा रहे इस पार्क का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2023 तक समाप्त हो जाएगा। वहीं इसे भारत के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव पर एक प्रतिक भी माना जा रहा है। एलजी अनिल बैजाल ने NBCC के अधिकारियों के कार्य की प्रशंशा की और उन्हें यह निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द पार्क विकास, जल निकायों, तुफान और वर्षा जल संचयन जैसे कार्यों को मानसून से पहले करें।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली में बनकर तैयार हुआ पहला बटरफ्लाई पार्क, बहुत ही सस्ते में आप भी उठा सकेंगे लुत्फ
कई मायनों में बेहद खास है यह पार्क
200 एकड़ में भारत की थीम पर बन रहा भारत वंदना पार्क में कई अलग-अलग राज्यों की झलक देखने को मिलेगी। कमल की तर्ज पर बन रहे इस पार्क में वाटर बॉडीज, बोटेनिकल गार्डेन, इको जोन के साथ-साथ कई राज्यों के मशहूर पर्यटन स्थल की झलक देखने को मिलेगी। बता दें कि, इस प्रोजेक्ट को गृह मंत्री अमित साह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने शूरू किया है। इस पार्क में ऐतिहासिक एक्टिविटीज के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। वहीं इसमें टॉय ट्रेन की सुविधा भी देखने को मिलेगी।
530 करोड़ की लागत से बन रहा है यह पार्क
बता दें कि, कमल के आकार में बन रहे इस पार्क में शोध कर्ता भी शोध संबंधित कार्य कर सकते हैं। वहीं इस पार्क में 10-12 एकड़ के कई जोन भी बनने वाले हैं। इसके अलावा यदि इस पार्क के निर्माण लागत की बात करे तो इसकी कुल लागत 530 करोड़ बताई जा रही है।
उम्मीद है कि दिल्ली में इस पार्क के बनने के बाद दुनिया के सामने देश की एक अलग छवि उभरकर सामने आएगी। वहीं पर्यटकों के आने की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी।